India's Got Talent Season 5 winner Ragini Makkhar and Naadyog Academy (7) दुनिया को एक ही जगह टिककर बैठने के लिए मजबूर करने वाले और हमारे देश में बसने वाले असीमित टैलेंट को नोट करने के बाद, बीट ब्रेकर, शुभ्रीत कौर घुम्मन एवं साई जमशीद को कड़ा मुकाबला देते हुए रागिनी मक्कड़ और नादयोग अकादमी को इंडियाज गोट टैलेंट के पांचवे एडिशन का विजेता घोषित किया गया। भव्य फाइनल में फनी ब्वॉयज, हसन रिजवी, सुभ्रीत कौर घुम्मन, रागिनी मक्कड़ और नादयोग अकादमी, साई जमशीद, अंशु कुमार, हरगुन कौर, बीट ब्रेकर्स, रोहित जयसवाल और अनुसूया चौधरी, 10 फाइनलिस्ट पहुंचे जिन्होंने इंडियाज गोट टैलेंट ट्राफी को जीतने के लिए अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक-दूसरे का मुकाबला किया। विजेता के रूप में रागिनी मक्कड़ और नादयोग अकादमी को 50 लाख रुपए का नकद पुरस्कार, एक मारूति सेलेरियो और जूरी मेम्बर किरण खेर, मलाइका अरोड़ा खान एवं करण जौहर के सिग्नेचर वाली एक विशेष रूप से तैयार की गई ट्राफी मिली।
अपनी जीत के बारे में बताते हुए मेंटर रागिनी मक्कड़ ने कहा, इस लैंडमार्क को हासिल करने और इंडियाज गोट टैलेंट ट्राफी को जीतने के लिए हमने कड़ी मेहनत की और इस साल देश के प्रीमियर टैलेंट शो का विजेता बनने के बाद हम तो बस खुशी के मारे उछल ही सकते हैं। यह एक टीम वर्क और धुन ही है जिसने हमें जीत दिलाई है और आज दर्शकों से इतना अधिक प्यार और प्रशंसा पाकर हम बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं।

Previous articleउदयपुर से मिलेगी कैंसर मरीजों को स्टेम सेल, आईआईएम के स्टूडेंट्स ने उठाया कदम
Next articleमौसम के बदले मिजाज ने बिगाड़ी सेहत
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here