15_04_2014-rohitgautam
नई दिल्ली। अबूधाबी में 16 अप्रैल से शुरू हो रहे आइपीएल के पहले मुकाबले मे मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस और साल 2012 में आइपीएल का खिताब जीत चुकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। शेख जाएद स्टेडियम में बुधवार को खेले जाने वाले इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा की अगुआई में जबकि केकेआर गौतम गंभीर की कप्तानी में एक-दूसरे को आजमाएंगी।

दोनों टीम के खिलाड़ियों की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा, कोरी एंडरसन, माइकल हसी, अंबाती रायडू, लासिथ मालिंगा और पोलार्ड जैसे धुरंधर मौजूद हैं जबकि केकेआर ने अपने पुराने धुरंधरों पर ही भरोसा जताया है। केकेआर टीम में गौतम गंभीर, जैक कैलिस, यूसुफ पठान, राबिन उथप्पा, सुनील नरेन और मोर्ने मोर्कल मौजूद हैं। वैसे तो दोनों टीमें फिलहाल बराबर ही नजर आती है मगर मुंबई इंडियंस टीम में मौजूद कोरी एंडरसन केकेआर के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं। एंडरसन फिलहाल अच्छे फार्म में हैं। उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश में खेले गए टी 20 व‌र्ल्ड कप में शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। वहीं रोहित शर्मा भी फिलहाल फार्म में हैं और केकेआर को उनसे भी निपटना होगा। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस को कप्तान गौतम की गंभीरता से भी जूझना होगा। वो पिछले कुछ समय से गंभीर घरेलू मैचों में अच्छा खेल रहे थे और उनका फार्म भी इस वक्त अच्छा है। दूसरी तरफ ‘मैजिक बालर’ के नाम से मशहूर सुनील नरेन मुंबई इंडियंस के लिए मुसीबत बन सकते हैं। यानी कुल मिलाकर दोनों टीमों के बीच का ये मुकाबला बेहद शानदार होने वाला है।

Previous articleनेहा धूपिया ने रोड पे दिया कांग्रेस को वोट देने का ऐलान
Next articleलिफ्ट के दरवाजे और दीवार के बीच फंसा गार्ड,दर्दनाक मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here