anjuman
उदयपुर। शहर में पिछले कई दिनों से मुस्लिम बस्तियों में जश्रे ईदमिलादुन्नबी को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही है। ईद मिलादुन्नबी की पूर्व संध्या पर लेकसिटी को रंग बिरंगी लाइटों से दुल्हन की तरह सजा दिया । शहर के हर मुस्लिम मोहल्लों की नोजवान कमेटियों ने रौशनी से महल्ले जगमग कर दिये । डी जे पर हर जगह “सरकार की आमद मरहबा ” “मिलादे मुस्तफा है” “सोना याला के सज गयी गलियां बाज़ार ” नातों से शहर गूंज गया। खांजी पीर में में मेले सा माहोल रहा जो रात देर तक मजमा चलता रहा । रौशनी और सजावट देखने हज़ारों की तादाद में लोग आये । ढोली बावड़ी में रंग बिरंगी रौशनी से मोहल्ले की सड़के और घरों को सजाया गया । सिलावट वाड़ी की सज्जा हाथीपोल से बड़े गेट लगा कर नयी पुलिया और अम्बावगढ बस्ती तक की गयी । मल्ला तलाई को रंग बिरंगे परदोंऔर लाइटों से सजाया गया । हर मोहल्ले में खाने पीने के पकवानों की सैकड़ों सबीले लगायी गयी ।

mallah talai

khanji peer

IMG_4730

 

IMG_4735

IMG_4711

IMG_4765

Previous articleविवेकानंद जयंती पर हुए विशेष आयोजन
Next articleईद – ए- मीलाद पर लाखों की भीड़ का मेला लेकिन पुलिस का एक जवान भी तैनात नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here