शान, लॉरेन, द्रष्टि धामी और सोनाली-सुमंथ करेंगे संघर्ष

झलक दिखला जा ट्रॉफी के लिए

Drashti and Salman2 Lauren and Puneet2 Shaan and Marischa2Lauren and Puneet1 Drashti and Salman5 (1)झलक दिखला जा, भारत का एक सबसे बड़ा डांस रियल्टी शो बस कुछ ही दिन में अपनी पराकाष्ठा पर पहुंचने वाला है और सेट पर बॉलीवुड के यूनानी देवता के आगमन के साथ यह एक भव्य और शानदार फाइनल साबित होगा! भारत के एक सर्वश्रेष्ठ डांसर, ऋतिक रोशन इस बहुप्रतीक्षित फाइनल के दौरान झलक प्लेटफॉर्म की शोभा बढ़ाएंगे! डांसिंग स्टड की मौजूदगी के साथ, रियल्टी प्रोग्राम जो सभी परफोरमेंस के असाधारण स्टैंड्डर्स पर हमेशा खरा उतरा है, अपने फाइनल सप्ताह में डांस को इसके सर्वश्रेष्ठ रूप में देखेगा।

यहां बस करण जौहर, माधुरी दीक्षित और रोमियो डिसूजा नहीं होंगे लेकिन तकनीकी दृष्टि से सही एवं सटीक ऋतिक रोशन भी हरेक फाइनलिस्ट के डांस मूव्स पर नजर रखेंगे। स्पष्ट है कि चोटी के चार लोगों को अपनी सबसे फ्लोलेस फॉर्म में रहना होगा। टेलीविजन की फेवरेट द्रष्टि धामी एक खतरनाक एरियल एक्ट की कोशिश करती हुई दिखाई देंगी, जबकि सुपर टैलेंटिड लॉरेन पॉपुलर डांस स्टाइल जब्र्स करेंगी बैंग बैंग बैंग पर। बच्चे सोनानी और सुमंथ भी ऋतिक के दो अतिलोकप्रिय गानों सेनोरिटा और ईट्स मैजिक पर अभी तक अनदेखे और जबड़ों को खोल देने वाली मूव्स दिखाने की प्लानिंग कर रहे हैं, और शान भी पम्प इट अप पर एक इम्प्रैसिव एरियल एक्ट के साथ हर किसी का दिल जीतने का इरादा कर रहे हैं।

फाइनलिस्ट के साथ-साथ, इस सीजन के बाहर हो चुके कन्टेस्टेंट्स भी फ्लोर पर अपने पैर थिरकाते हुए दिखाई देंगे। साना सईद, सिद्धार्थ शुकला, मुक्ति मोहन और करणवीर बोहर एक शानदार प्रदर्शन करेंगे रघुपति राघव पर। उनके साथ पिछले सीजन के लिए तीन सर्वाधिक लोकप्रिय कन्टेस्टेंट्स – करण वाहि, फाइनलिस्ट रश्मि देसवाई और पिछले साल की विनर गुरमीत चौधरी भी शामिल होंगे। जिस दौरान चाकलेट ब्वाय करण वाहि मैं तेरे अगल बगल की लय पर थिरकते हुए दिखाई देंगे, देसाई आगा बाई पर अपनी गरमागरम मूव्स दिखाएंगी और चौधरी जिंदा पर अपने जोशीले प्रदर्शन के साथ दर्शकों को एक बार दुबारा मदहोश करेंगे। कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से कपिल की काल्पनिक फैमिली हँसी-मजाक को बढ़ाएगी जिसमें शामिल हैं अली असगर और सुनील ग्रोवर जो दर्शकों के लिए एक हास्यापद गैग करते हुए दिखाई देंगें।झलक के बहुप्रतीक्षित फाइनल का घमासान देखिएगा कलर्स पर शनिवार की रात 9.00 बजे ।

 

Previous articleयुवाओं को दे नैतिकता एवं जीवन मूल्यों की सीख – मॉ अमितप्राणा जी
Next articleराहुल गांधी का फ्लॉप शो : कटारिया
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here