अमिताभ बच्चन की मेज़बानी वाले टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के इस सीज़न में सनमीत कौर सहाय नाम की महिला पाँच करोड़ जीतने वाली पहली विजेता बन गई है.
अमिताभ बच्चन की मेज़बानी वाले टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के इस सीज़न में सनमीत कौर सहाय नाम की महिला पाँच करोड़ जीतने वाली पहली विजेता बन गई है.

सनमीत कौर मुंबई में रहती हैं. वे 12वीं पास हैं और घरेलू कारणों से वे आगे नहीं पढ़ पाई. सनमीत बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती हैं और इसी दौरान सामान्य ज्ञान की बातें अर्जित करने का शौक उन्हें लग गया.

सनमीत ने बताया कि वे कई बार केबीसी में कोशिश कर रही थीं लेकिन इस बार मौका मिल गया.

केबीसी विजेता का कहना है कि उन्होंने वाकई कभी नहीं सोचा था कि वे केबीसी जीतेंगी. उनके पति अभिनेता हैं और दो बेटियाँ और एक बेटा है.

 

सनमीत के पति हरमीत भी अपनी पत्नी की कामयाबी पर बेहद खुश हैं. वे कहते हैं, “मैं बता नहीं सकता कि मैं कितना गर्व महसूस कर रहा हूँ. वो शुरु में घबरा रही थीं लेकिन मैंने उन्हें प्रोत्साहित किया. करोड़पति तो कई होते हैं लेकिन मैं कह सकता हूँ कि मैं करोड़पत्नी का पति हूँ.”

मैं बता नहीं सकता कि मैं कितना गर्व महसूस कर रहा हूँ. वो शुरु में घबरा रही थीं लेकिन मैंने उन्हें प्रोत्साहित किया. करोड़पति तो कई होते हैं लेकिन मैं कह सकता हूँ कि मैं करोड़पत्नी का पति हूँ."सनमीत कौर, कौन बनेगा करोड़पति की विजेता
मैं बता नहीं सकता कि मैं कितना गर्व महसूस कर रहा हूँ. वो शुरु में घबरा रही थीं लेकिन मैंने उन्हें प्रोत्साहित किया. करोड़पति तो कई होते हैं लेकिन मैं कह सकता हूँ कि मैं करोड़पत्नी का पति हूँ.”
सनमीत कौर, कौन बनेगा करोड़पति की विजेता

बच्चे कहते थे मम्मी पढ़ लो

वैसे सनमीत की योजना तो अपने पति को सरप्राइज़ करने की थी और उन्होंने बताया नहीं था कि वे केबीसी में जाएँगी. लेकिन बाद में सनमीत को ये बात पति को बतानी पड़ी.

 

अपने जीत के लिए सनमीत बच्चों को श्रेय देती हैं. उन्होंने बताया, “बच्चे हमेशा मुझसे कहते रहते थे कि मम्मी पढ़ाई कर लो, केबीसी में जाना है, अमिताभ जी के साथ बैठना है.”

 

इस बड़ी राशि का इस्तेमाल कैसे करना है इस बारे में अभी सनमीत ने ठीक से नहीं सोचा है. उनका कहना है, “कुछ हिस्सा तो दान-पुण्य के लिए अलग रखूँगी. बाकी का क्या करना है ये परिवार के साथ बैठकर तय होगा.”

 

ये केबीसी का छठवां सीज़न है. छठे सीज़न को अपना पहला करोड़पति मिला था जम्मू-कश्मीर के मनोज कुमार रैना के रूप में.

 

केबीसी के पिछले सीज़न में बिहार के सुशील कुमार ने पाँच करोड़ जीते थे. जबकि बिहार के रहने वाले अनिल कुमार सिन्हा ने कौन बनेगा करोड़पति पर एक करोड़ रुपए जीते थे.

 

केबीसी वर्ष 2000 में शुरु हुआ था और ये बेहद लोकप्रिय कार्यक्रम रहा है. बीच में बीमारी की वजह से अमिताभ बच्चन एक सीजन में मेज़बानी नहीं कर पाए थे और उनकी जगह तीसरे संस्करण में शाहरुख़ खान आए थे.

 

शो की लोकप्रियता का मुख्य कारण अमिताभ बच्चन की मौजूदगी रहा है. केबीसी का निर्माण सोनी कर रहा है.

सो. बी बी सी

Previous articleरंगशाला में नाटक ‘‘मैं अफसाना क्यों कर लिखता हूँ’’
Next articleअधिवकता समाज हितों की रक्षार्थ आगे आएं: न्यायमूर्ति माथुर
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here