राजसमंद, । तीन दिवसीय कुम्भलगढ फेस्टिवल का आगाज शनिवार को परम्परा एवं संस्कृति अनुरूप होगा। कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को पर्यटन अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। फेस्टीवल में भारतीय संस्कृति की सतरंगी छटा बिखरेगी। पर्यटन सहायक निदेशक दिलिपसिंह राठौड ने बताया कि शुभारंभ आज सुुुबह ग्यारह बजे जिला कलक्टर प्रीतम बी यशवंत व विधायक गणेशसिंह परमार करेगें। जिला सहायक पर्यटन निदेशक राठौड एवं अधिकारियों ने शुक्रवार को दुर्ग परिसर में लाइट, मंच, बैठक व्यवस्था एवं दिन को होने वाले कार्यक्रम स्थलों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सभी कलाकार शनिवार सुबह तक कुंभलगढ पहुंच जाएगे। दुर्ग परिसर में करीब तीन हजार लोगों के बैठने के लिए पाण्डाल तैयार किया गया है। इधर केलवाडा से दुर्ग तक मार्ग में सभी व्यवस्थाएं लगभग पूरी हो चुकी है। सडक के दोनों ओर लाल एवं सफेद लाईन बनाने के साथ जगह-जगह रिफ्लेक्टर लगये गये है। बडे वाहनों को औधी चौराहे पर व चार पहिया वाहनों की पार्किंग बादशाह बावडी पर होगी। वहीं दुपहिया वाहनों की पार्किंग व्यू पोंइट पर रखी गई है। आयोजन अवधी के दौरान दुर्ग परिसर में मय ऐम्बूलेंस के चिकित्सा टीम तैनात रहेगी। थानाधिकारी मोहनसिंह रतनू ने बताया कि आवश्यकता अनुसार सुरक्षा व्यवस्था के लिए जाप्ता तैनात किया जाएगा। वहीं तीनों दिन केलवाडा चौराहे पर एवं दुर्ग मार्ग पर किसी भी प्रकार की वाहन पार्किंग नहीं होने दी जाएगी एवं कार्यक्रम के दौरान आने वाले हर पर्यटक की मेटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी।

 

Previous articleसांस्कृतिक संध्या में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
Next articleमुख्य मंत्री ने किया प्रैस क्लब की निर्देशिका का विमोचन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here