उदयपुर , मुख्य मंत्री ने रविवार को उदयपुर प्रवास के दोरान सर्किट हॉउस में लेक सिटी प्रैस क्लब उदयपुर की टेलीफोन निर्देशिका का विमोचन किया इस मोके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष तथा महामंत्री ने पत्रकारों से जुडी विभिन्न समस्याओं से मुख्य मंत्री को अवगत कराया जिसका मुख्य मंत्री ने सकारात्मक पहल करने का आश्वाशन दिया |

प्रेस क्लब के अध्यक्ष अख्तर हुसैन व् महामंत्री मनु राव के नेतृत्व मै शहर के विभिन्न समाचार पत्रों एवं समाचार चेनलों के प्रतिनिधियों ने मुख्य मंत्री अशोक गहलोत से सर्किट हॉउस में मुलाकात की अध्यक्ष एवं महामंत्री ने मुख्य मंत्री को मेवाड़ी पाग सूत की माला पुष्प माला से स्वागत किया क्लब की टेलीफोन निर्देशिका के विमोचन के बाद मुख्य मंत्री ने प्रतिनिधि मंडल से वार्ता की जिसमे भू खंड से वंचित पत्रकारों को प्लाट आवंटन , अधीस्वीकरण नियमों में शिथिलता देने व् क्लब भवन के लिए भू खंड आवंटन के मुद्दे पर वार्ता हुई मुख्य मंत्री ने अन्य जिलों में ये प्रक्रिया पूरी करलेने व् उदयपुर में देरी होने पर चिंता जताई तथा प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया की तीनो प्रमुख मांगो पर शीघ्र ही फेसला किया जायेगा मुख्य मंत्री ने कहा की इस सम्बन्ध में नगर विकास प्रन्यास अध्यक्ष , सचिव व् जिला प्रशासन को निर्देशित किया जायेगा ताकि पत्रकारों की समस्याओं का अति शीघ्र निराकरण हो सके इसके लिए उन्होंने अपने स्तर पर भी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया |

प्रतिनिधि मंडल में उदयपुर के तमाम पत्रकार एक जुट होकर एक ही बेनर तले मुख्य मंत्री से मिले , प्रतिनिधि मंडल में क्लब कोषाध्यक्ष नरेंद्र पुरबिया संगठन सचिव ओम प्रकाश पुरबिया , वरिष्ठ पत्रकार शैलेश व्यास मुनीष अरोरा , राजेशा वर्मा रमेशा गर्ग रवि शर्मा राजेन्द्र नायक सहित करीब डेड़ दर्जन पत्रकार मोजूद थे

 

Previous articleसतरंगी छटा के साथ कुंभलगढ फेस्टिवल का आगाज आज
Next articleसीए अन्ताक्षरी में खूब गूंजे फिल्मी नगमे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here