: पंकज बोराना सुविवि अध्यक्ष निर्वाचित

: सीएसएस के दीपक शर्मा को 100 वोटों से हराया

उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिय़ा यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर12 साल के अंतराल के बाद एबीवीपी ने जीत का परचम लहराया। एबीवीपी के पंकज बोराना 100 मतों से विजय रहे। एबीवीपी ने उपाध्यक्ष पद पर भी कब्जा कर लिया है।

मोहनलाल सुखाडिय़ा यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ मतदान के बाद दोपहर करीब ढाई बजे से एफएमएस में मत गणना शुरू हुई। मतगणना में शुरुआती से दौर से लेकर आखिरी तक एबीवीपी के प्रत्याशी पंकज बोराणा आगे ही रहे। अंतत: उन्होंने 100 वोटों से विजय श्री हासिल की। पंकज बोराणा ने सुविवि में अध्यक्ष पद पर विगत दो बार से लगातार जीत दर्ज करा रही छात्र संघर्ष समिति के प्रत्याशी दीपक शर्मा को पराजीत किया। सुविवि में इससे पूर्व 2001-02 में एबीवीपी ने जीत दर्ज कराई थी।

यह स्थिति रही चारों पद पर

सुविवि में अध्यक्ष पद पर जहां पंकज बोराणा ने जीत दर्ज की है, वही महासचिव पद पर एनएसयूआई के देवेंद्र मीणा विजयी रहे। उपाध्यक्ष पद पर एबीवीवी के प्रवीण सिंह आसोलिया तथा संयुक्त सचिव पद पर कृतिका सिंघवी विजेता रही।

जीत के जश्न में डूबे कार्यकर्ता

पंकज बोराणा के चुनाव जितते ही एबीवीपी में हर्ष की लहर दौड़ गई। एबीवीपी कार्यकर्ता पंकज की जीत की घोषणा होते ही जश्न में डूब गए। यूनिवर्सिटी गेट के बाहर जमा एबीवीपी के हजारों कार्यकर्ताओं ने पंकज को कंधे पर उठा लिया। बाद में यूनिवर्सिटी रोड पर विजय जुलूस निकाला गया।

छात्रों से किए वादे पूरे होंगे : पंकज

अपनी जीत के एबीवीपी के पंकज बोराणा ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि सभी छात्रों व संगठन के सहयोग के बिना यह जीत आसान नहीं थी। उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व उन्होंने छात्रों से जो भी वादे किए वे सभी प्राथमिकता से पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी जीत से सुविवि में परिवारवाद का खात्मा हुआ है।

सुविवि में अध्यक्ष मतों की यह रही स्थिति

पंकज बोराणा (एबीवीवी) – 1613 (विजयी)

दीपक शर्मा (सीएसएस) – 1513

अजितेश राय (डीएसएस) – 772

गजेंद्र सिंह राणा (एनएसयूआई) – 946

कुल गिरे मत – 4744

रिजेक्ट – 397 वोट

जीत का अंतर – 100 वोट

 

Previous articleलाठी चार्ज , हुडदंग के बिच हुई वोटिंग
Next articleयूनिवर्सिटी रोड पर लगा छात्रों का मेला

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here