jashodaben-pti-360
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदा बेन को ऋषिकेश के रामदेव आश्रम में छिपाने का खुलासा होने के बाद उन्हें वहां से अन्यत्र भेज दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई आज सुबह मुंह अंधेरे की गई।
उल्लेखनीय है कि एक अंग्रेजी साप्ताहिक पत्रिका क्रद वीकञ्ज ने कल इस बात का खुलासा किया था। पत्रिका के अनुसार नरेंद्र मोदी ने वड़ोदरा से भरे नामांकन पत्र में पहली बार खुद को विवाहित मानते हुए पत्नी का नाम जसोदा बेन अंकित किया था। पहले तो इस तथ्य को जाहिर नहीं होने देने की कोशिश की गई, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली। बाद में जसोदा बेन से मोदी के पक्ष में बयान दिलाया गया कि वे अपने पति के प्रधानमंत्री बनने की कामना करती है। इसके पश्चात् श्रीमती जसोदा बेन के तीर्थ यात्रा पर निकलने की खबर उड़ाकर उन्हें रातों-रात निजी सुरक्षा गार्डों और एक भगवा टुकड़ी के जरिए अहमदाबाद ले जाया गया। बाद में एक चार्टर्ड विमान से औरंगाबाद भेजा गया तथा वहां से बाबा रामदेव के ऋषिकेश आश्रम में पहुंचाया गया।
सूत्रों ने बताया कि यह सारा वृतांत क्रद वीकञ्ज में सामने आने के बाद आज सुबह जसोदा बेन को बाबा रामदेव के आश्रम से हटाकर कहीं अन्यत्र गुप्त स्थान पर ले जाया गया। यह कार्रवाई नमो की पत्नी को प्रेस, निजी जासूसों और लोगों की नजर से बचाने के लिए की गई। पता चला है कि मोदी यह नहीं चाहते कि किसी से भी बातचीत के दौरान जसोदा बेन कोई ऐसी बात कह जाए, जो उनके लिए नई मुसीबत बन जाए। इस बीच सोशल मीडिय पर मोदी को यह सलाह दी गई है कि जसोदा बेन का भावुकतापूर्ण गृह प्रवेश करवा दें। इस अवसर पर श्री मोदी यह कहें कि क्रदेश के लिए गया था। गृहस्थ जीवन नहीं निभाने के लिए क्षमा चाहता हूं।ञ्ज
इस कथन पर प्रतिक्रिया में यह भी कहा गया कि क्रहां, इतनी सारी नाटक-नौटंकी के बीच में यह भी हो जाती, तो लोगों का मुंह बंद कर देती तथा मोदी का कद ढाई फिट और बढ़ जाता।ञ्ज
इस पर एक फेसबुक फ्रेंड का कहना था कि ऐसा अच्छा विचार उन लोगों के पास कैसे आ सकता है, जो अपराध करके छिपाने में ही लगे रहते हैं।

Previous article२४ घंटे तक मौके पर ही पड़ा रहा ऑटो चालक का शव
Next article117 सीटों के लिए हुई वोटिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here