l_monsoon-in-rajasthanकेरल में मानसून की दस्तक के बाद अब राजस्थान में भी मानसून का इंतजार बढ़ गया है। मौसम विभाग की माने तो 20-22 जून तक मानसून राजस्थान में प्रवेश करेगा और इस बार जयपुर, उदयपुर, अजमेर कोटा में 108 प्रतिशत बारिश हो सकती है, वहीं जोधपुर और बीकानेर संभाग में सामान्य बारिश का योग रहेगा।

13 जून तक प्री मानसून शुरू हो जाएगा और उसके बाद प्रदेश को गर्मी से राहत मिल सकेगी। उधर, चूरू और अलवर क्षेत्र में दोपहर तक हल्की बारिश होती रही। प्रदेश में सामान्य तौर पर 17 या 18 जून तक मानसून शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार केरल में हुई देरी का असर देश के अन्य हिस्सों में भी दिखाई दे सकता है।

मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान के अधिकतर संभागों में सामान्य से अधिक बारिश होगी और प्रदेश तरबतर रहेगा।केरल में झमाझमकेरल के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते भूस्खलन से इडुक्की जिले में एक शख्स की मौत हो गई।

भारतीय मौसम विभाग के क्षेत्रीय केंद्र के प्रमुख के. संतोष ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल और लक्षद्वीप में आ गया है। उधर, राज्य के कई हिस्सों में मंगलवार रात से मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने पहले नौ जून को मॉनसून के केरल पहुंचने की उम्मीद जताई थी। भारी बारिश के मद्देनजर तिरुवनंतपुरम जिला प्रशासन एहतियाती कदम उठा रहा है और पोनमुदी जैसे पहाड़ी सैरगाहों में पर्यटकों को जाने से परहेज करने की सलाह दे रहे हैं।

Previous articleजीजा से थे अवैध संबंध, बीच में आई बहन तो लगाया ठिकाने
Next articleरमज़ान में बिखरे हज़ारों रंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here