2089_n4अहमदाबाद। गुजरात कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात को मार्केटिंग का हथकंडा करार दिया है जिसमें तीन रिपब्लिकन सांसद भी शामिल रहे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने कहा कि यह और कुछ नहीं बल्कि मोदी का प्रचार करने का वैश्विक जनसंपर्क कंपनियों का मार्केटिंग हथकंडा है।

इलिनाइस के रिपब्लिकन सांसद एरोन शॉक के नेतृत्व में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मोदी से मुलाकात की थी। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मोदी को अमेरिका आने का न्योता भी दिया। वर्ष 2002 के गुजरात दंगों को लेकर अमेरिका ने 2005 से मोदी को वीजा नहीं दिया है।

मोढवाडिया ने आरोप लगाया कि तीनों अमेरिकी सांसद और कुछ कारोबारी भाजपा के ओवरसीज फ्रेंड्स के समूह के तौर पर यहां आए थे और माहौल ऐसा बना दिया गया जैसे यह अमेरिकी शिष्टमंडल की आधिकारिक यात्रा है और अमेरिका की सरकार ने खुद मोदी को न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि पीआर की कवायद में यह धारणा भी बना दी गई कि मोदी को अमेरिका सरकार ने वीजा दे दिया है।

उन्होंने कहा कि सचाई यह है कि लॉबींग के माध्यम से बार-बार कोशिशों के बावजूद न केवल पूर्ववर्ती अमेरिकी प्रशासन ने बल्कि मौजूदा ओबामा प्रशासन ने भी मोदी को वीजा देने के मुद्दे पर अपना रुख नहीं बदला है।

 

मोढवाडिया ने कहा, मुख्यमंत्री को राज्य की जनता को गुमराह करने से बचना चाहिए और अपनी छवि बनाने के लिए सरकारी संसाधनों के खर्च को भी बंद करना चाहिए।

web duniya

Previous articleसुराज संकल्प यात्रा को लेकर उद्योग प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित
Next articleबस में दौड़ा हाई टेंशन लाइन का करंट – तीन की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here