दक्षिण फिलीपींस में तूफान बोफा ने काफी नुकसान पहुँचाया है. करीब चालीस हज़ार लोगों को वहाँ से सुरक्षित जगह ले जाया गया है.

जापान के प्रधानमंत्री ने दोबारा चुने जाने के लिए अपना चुनाव अभियान शुरु कर दिया है. एक सुरंग के गिरने से कई लोगों की मौत को लेकर उन्हें सवालों का सामना करना पड़ रहा है.
घाना में भी सात दिसंबर को चुनाव है. सत्ताधारी नेशनल डेमोक्रेटिक कांग्रेस की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रैलियाँ कर रहे हैं.
श्रीलंका की सुप्रीम कोर्ट से जाते समय मुख्य न्यायाधीश शिरानी भंडारनायको को आर्शीवाद देते पादरी. एक संसदीय समिति वित्तीय और आधिकारिक गलत बर्ताव के 14 आरोपों की जाँच कर रही है.
स्पेन की आपातकालीन सेवा के अधिकारियों और मोरक्को की नेवी को इस नाव पर ये लोग मिले जो अप्रवासी बनकर रहने की फिराक में थे.
बम धमाके में अफगान राष्ट्रीय पुलिस के चार अधिकारी घायल हो गए हैं. अमरीकी हेलीकॉप्टर क्रू के लोग इन्हें फर्स्ट एड दे रहे हैं.
जापान में फीफा वर्ल्ड क्लब कप में ब्राज़ील के दर्शक
सर क्रिस्टोफर रेन और सर जेम्स थॉर्नहिल की कलाकृति का एक हिस्सा जो लंदन के ओल्ड रॉयल नेवी कॉलेज में रखी गई है. इसके रख रखाव का काम चल रहा है.
गायिका केशा लॉस एजेंलेस में प्रस्तुति देते हुई

सो. बी बी सी

Previous articleनहीं गुन्जेगीं अब “राधा” की दहाड़
Next articleफेसबुक पर ऐलान कर, मौत को गले लगाया
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here