IMG_2956उदयपुर ,जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय के संघटक लोकमान्य तिलक षिक्षक प्रषिक्षण महाविद्यालय की ओर से विद्यालय परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राए झूम उठे।
प्राचार्य प्रो. आर.पी. सनाढ्य ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमेां के माध्यम से भारतीय संस्कृतिक को पुनः जीवित करें। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में चौथे दिन निबंध, लघु नाटिका, वन मिनिट शो, विदाउट गैस कुकिंग, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विदाउट गैस कुकिंग में भेल, पपड़ी चाट, सलाद, श्रीखण्ड, फंूड कस्टड आदि व्यंजन बनाये गये। रंगोली में महिला सषक्तिकरण, जल संरक्षण, लेाक नृत्यों की झलक एवं होली बनाई गई। जिसमें एम.एड, बीएड एव ंबीएसटीसी की छात्र छात्राओं ने भाग लिया। समारोह में डॉ. सरोज गर्ग, डॉ. वृंद्धा शर्मा, डॉ. प्रेमलता गांधी, कैलाष चौधरी ने अपने विचार व्यक्त किए।

Previous article विद्यापीठ में मोबाईल टेक्नोलॉजी, क्लाउड कम्प्यूटींग पर अन्तर्राश्ट्रीय सेमीनार कल
Next articleअन्तर्महाविद्यालयी मैनेजमेंट टेक फेस्ट “लक्ष्य-2014” का आगाज
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here