जुटेगे देष विदेष के 250 से अधिक विषय विषेशज्ञ

उदयपुर ,जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय तथा एआईसीटीई के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 8-9 मार्च को दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार एडवांसमेंट इन मोबाईल टेक्नोलॉजीएण्ड क्लाउड कम्प्यूटींग पर आयोजन प्रतापनगर स्थित कम्प्यूटर साईंस एण्ड आईटी सभागार में किया जायेगा। कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, रजिस्ट्रार डॉ. देवेन्द्र जौहर, निदेशक,फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, प्रो. एन.एस. राव, निदेशक, साहित्य संस्थान विभाग डॉ. ललित पाण्डेय ने सम्बोघित किया ।
सेमीनार चेयरमैन डॉ. मनीष श्रीमाली ने बताया कि इस दो दिवसीय सेमीनार में देष विदेष के लगभग 250 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे।
सेमीनार का उद्घाटन 8 मार्च शनिवार को प्रातः 10.30 बजे कुलाधिपति प्रो. भवानीषंकर गर्ग करेंगे जबकि अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस.एस.़ सारंगदेवोत करेंगे। सेमीनार के मुख्य वक्ता कढ़ी विष्वविद्यालय गुजरात के प्रो. एन.एन. जानी होगे। विषिष्ठ अतिथि प्रो. बंकीमचंद पटेल नोर्थ गुजरात विष्वविद्यालय पाटन, डॉ. नीरज भार्गव एमडीएस विष्वविद्यालय, अजमेर के होंगे।

यहां से आयेंगे विशय विषेशज्ञ:-
आयोजन सचिव डॉ. गौरव गर्ग ने बताया कि इस सेमीनार में चीन, अमरीका, नेपाल, श्रीलंका, ईरान, मलेषिया, रूस, आस्टेªलिया, थाईलेण्ड, भारत के महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेष, पंजाब, चण्डीगढ़, केरल, तमिलनाडु, बिहार, मध्यप्रदेष सहित विभिन्न विष्वविद्यालयों के विशय विषेशज्ञ एवं षौधार्थी षिरकत करेंगे।

इन विशयों पर होगा मंथन:-
आयोजन सचिव चन्द्रेष छतलानी एवं आई.टी. विभाग के डॉ. दिनेष श्रीमाली ने बताया कि इस दो दिवसीय सेमीनार में क्लाईड कम्प्युटिंग, मोबाईल टेक्नोलॉजी, एप्लीकेषन इन नेचुरल साईंस, एप्लीकेषन ऑफ क्लाउड कप्यूटिंग इन एज्यूकेषन, एप्लीकेषन ऑफ कम्प्यमूटर टेक्नोलॉजी इन फिजिक्स, केमेस्ट्री, जियोलॉजी, बोटनी, मैथ्स, ह्यूमिनीटी एण्ड मेनेजमेंट विषय पर दो दिन में होगा मंथन।

Previous articleराहुल गांधी की देवली में सभा की तैयारियो को लेकर देहात कांग्रेस की बैठक
Next articleवन मिनिट शो, विदाउट गैस कुकिंग में छात्राअेां ने लिया भाग
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here