petrolRPJHONL0060301201512Z28Z01 PMभारत में पेट्रोल की मंहगाई से लोग त्रस्त हैं। पिछले साल से इसकी कीमत में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।

अभी हाल ही भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती करने के बजाय एक्साइज डयूटी 2 रूपए प्रति लीटर बढ़ा दी।

तो वहीं दूसरी ओर अगर हम अन्य देशों की बात करें तो दुनियां में एक ऎसा देश भी है जहां मात्र एक रूपए प्रति लीटर पेट्रोल मिलता है। इस देश का नाम वेनजुएला है। जहां 1998 से पेट्रोल की कीमत में 1 रूपए प्रति लीटर है।

वेनेजुएला तेल निर्यातक देश है और अपने नागरिकों को इस पर सब्सिडी देता है, लेकिन मुद्रा-मूल्य के आधार पर एकदम सही अनुमान लगाना कठिन होता है। बहरहाल यह कीमत 1998 से चल रही है।

इन सब के बावजूद सउदी अरब में पेट्रोल 7 रूपए प्रति लीटर, तुर्कमेनिस्तान में 12 रूपए प्रति लीटर, यूएई में 24 रूपए प्रति लीटर है, अमेरिका में करीब 50 रूपए प्रति लीटर है।

भारत की तुलना में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में मौजूदा समय में 57.18 रूपए है, जबकि भारत में 61 रूपए प्रति लीटर है। यही नहीं भूटान में भी 55.54 प्रति लीटर पेट्रोल बिकता है।

Previous articleराणा जी की बॉलीवुड नाईट – जम के मचाई धूम
Next articleतृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती: अभ्यर्थी परेशान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here