content_pokerबांसवाड़ा. कोतवाली थाने की सबसे बड़ी राजतालाब चौकी के बगल में एक रियायशी मकान में कई महीनों से संचालित जुआ क्लब पर पुलिस ने मंगलवार रात दबिश दी, जहां से पुलिस ने नामीगिरामी ग्यारह जनों को गिरफ्तार कर उनसे करीब 81 हजार 350 रुपए, ताश के पत्ते बरामद किए। आंबापुरा थाना प्रभारी पूनाराम गुर्जर ने बताया कि मकान में लंबे समय से बड़े स्तर पर जुआ क्लब का संचालन होने की जानकारी के आधार पर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने पुलिस लाइन से जाप्ता लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर पुलिस ने दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपितों को गिरफ्तार किया। सूत्रों ने बताया कि यह क्लब कोतवाली व राज तालाब चौकी पुलिस की मिलीभगत से चल रहा था। यही वजह है कि पुलिस अधीक्षक ने क्लब पर कार्रवाई से दोनों जगह की पुलिस को दूर रखा, साथ ही उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगने दी। सूत्रों की माने तो शहर में इस तरह के अवैध क्लब होने का यह अकेला मामला नहीं है। बल्कि शहर में कई अन्य जगह लंबे समय से इससे भी बड़े जुआ क्लबों का संचालन हो रहा है, जहां अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है।

पुलिस ने सूरजपोल मकरानीवाड़ा निवासी सैजाद पुत्र जायद, खांदू कॉलोनी निवासी सुरेश पुत्र भोगी लाल, नई आबादी निवासी राजेश पुत्र हुकाजी भोई, परतापुर निवासी दिलदार पुत्र अब्दुल करीम, पुराना यादव मोहल्ला निवासी विट्ठल यादव पुत्र रूपाजी यादव, खांदू कॉलोनी निवासी पंकज पुत्र शंकर लाल मीणा, भगत सिंह कॉलोनी निवासी अनिल पंचाल पुत्र शंकर लाल, खांदू कॉलोनी निवासी सूरज पुत्र राजू मईड़ा, इन्द्रा कॉलोनी निवासी अहसान पुत्र शब्बीर, बाबा बस्ती निवासी लक्ष्मण पुत्र शिवा, नागरवाड़ा निवासी कमलेश पुत्र खुशमोहन जोशी को गिरफ्तार किया।

 

Previous articleउधर प्रधानमंत्री को मुस्लिम महिलाओं की तीन तलाक को लेकर चिंता – इधर हिन्दू महिलाएं यूं कर रही इस कानून का MISUSE
Next articleहैवान दो साल की मासूम को उठा ले गया, मुंह में कपड़ा ठूंसकर किया रेप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here