उदयपुर, ।विश्व ह्रदय दिवस यानी कि साल का वह दिन जो हमें यह याद दिलाता है कि बिना रूके, बिना थमे,

लगातर धडकने वाला हमारा दिल भी कुछ कहना चाहता है। आरामपसंद लाईफ स्टाईल, अनियमित हमारी दिनचर्या, अनियमित तथा अत्याधिक वसा युक्त भोजन का ही परिणाम है कि हमारे देश में हृदय रोग दिनो-दिन अपने पैर पसार रहा है। सितंबर महीने के इस आखरी रविवार को, सिर्फ एक छुट्टी के दिन के रूप में मनाने के बजाए आईए जुडिए *रन फॉर हॉर्ट मैराथन* से। जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल तथा वेदांता ग्रुप (हिन्दुस्तान जिंक लिमीटेड) के साझे में हर साल की तहर इस साल भी सितंबर के आखरी रविवार यानी आगामी ३० सितंबरको विश्व हृदय दिवस मौके पर फहतसागर की पाल देवाली छोर से रन फॉर हॉर्ट कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस अनुठे कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए शहर के विभिन्न स्कूल, कॉलेज-विश्वविद्यालय, सामाजिक संगठन, विभिन्न संस्थाएं, एनसीसी कैडेट्स सहित विभिन्न संगठनों के सदस्य तथा प्रतिनिधि भाग लेंगे। साथ ही इस मौके पर आयोजित दौड में विजेता रहने वाले लोगों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

Previous articleस्काउट गाइड का राज्य परिषद् का ६२ वां वार्षिक अधिवेशन २० को
Next article’दी टेबिल क्लब इण्डिया’ का उदघाट्न २९ सितम्बर को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here