उदयपुर । अर्न्तराष्ट्रीय फैलोशिप ऑफ रोटेरियन म्यूज़िशियन एवम् हारमनी म्यूज़िक एण्ड डान्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में सत्यम् शिवम् सुन्दरम् कार्यक्रम का आयोजन ऐश्वर्या कॉलेज प्राँगण में हुआ। क्लब सदस्यों ने महिला पार्श्व गायिकाओं के गाए गीत गाकर यह कार्यक्रम महिलाओं को समर्पित किया। क्लब संरक्षिका डॉ. सीमा सिंह ने अवगत कराया कि यह कार्यक्रम आजाद अनुरंजनी गायन श्रृँखला का आठवाँ कार्यक्रम था।

 

कार्यक्रम संयोजिका शालिनी भटनागर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत में क्लब सलाहकार द्वय श्री उस्ताद फैयाज़ खाँ एवम् मंगेश्वर वैष्णव ने अतिथियों एवम् सदस्यों का स्वागत किया। कार्यक्रम में श्री रमेश मोदी, डॉ. सीमा सिंह, श्री अरूण लाहोटी, पूनम मोदी, शालिनी भटनागर, रसलीन नरूला, जितेन्द्र वर्मा, ममता धूपिया, सुरजीत छाबड़ा, निधी सक्सेना, पुनीत सक्सेना, नीरज सनाढ्य, डॉ. स्वीटी छाबड़ा, अमित माथुर, कुलदीप माथुर, उस्ताद फैयाज़ खान, मंगेश्वर वैष्णव आदि ने महिला पार्श्व गायिकाओं के गाए नए-पुराने सदाबहार नगमें सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।

 

कार्यक्रम का संचालन रमेश मोदी ने किया।

 

Previous articleबहाना है मेयर की तबीयत का खराब होना
Next articleझलक दिखला जा1 जून से, हर एक शनिवार-रविवार क® रात 9.00 बजे कलर्स पर
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here