130108064553_london_protest_304x171_reutersदिल्ली में क्लिक करें सामूहिक बलात्कार का शिकार हुई लड़की के साथ न्याय की मांग करते हुए लंदन में सैकड़ों लोगों ने भारतीय उच्चायोग के समक्ष प्रदर्शन किया है.

 

प्रदर्शन का आयोजन लंदन स्थित महिला मानवाधिकार समूह ‘साउथॉल ब्लैक सिस्टर्स’ ने किया जिसके बैनर तले अलग-अलग वर्गों से महिलाओं और पुरुषों ने इसमें भाग लिया.

ब्रितानी-एशियाई फिल्मकार गुरिंदर चढ्ढा भी पति के साथ इस प्रदर्शन में पहुंचीं.

 

गुरिंदर चढ्ढा कहती हैं, ”मैं यहां इसलिए आई हूं क्योंकि इस अपराध ने मुझे बहुत भीतर तक हिलाकर रख दिया है. भारत कई मामलों में एक होनहार देश है जहाँ आम लोग किसी भी अन्याय के खिलाफ अपनी पूरी ताकत लगा सकते हैं.”

 

वे कहती हैं, ”लेकिन सरकार जब तक इन लोगों की आकांक्षाओं पर खरी नहीं उतरती, संघर्ष जारी रहना चाहिए.”

 

लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के छात्रों ने भी इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया. ऐसे ही एक छात्र का कहना था, ”इस मामले में हमें एकजुटता दिखाने की जरूरत है. बलात्कार एक विश्वव्यापी समस्या है. इस मामले ने बस इस बात की जरूरत की ओर ध्यान खींचा है कि अब कुछ करना जरूरी हो गया है.”

 

प्रदर्शनकारी ‘वी वॉन्ट जस्टिस’ और ‘हल्ला बोल’ जैसे नारे लगा रहे थे. तीन घंटे तक चला यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा.

 

इस प्रदर्शन के मद्देनज़र इंडिया हाउस के आस-पास किसी तरह की अव्यवस्था को रोकने के लिए कुछ पुलिस वालों को भी तैनात किया गया था.

सो . बी बी सी

Previous articleभारत-पाक सीमा पर गोलीबारी
Next articleप्रिंसिपल से रिश्वत लेते लिपिक रंगे हाथों पकड़ा
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here