उदयपुर, ऐश्वर्या कला समन्वय (अक्स) एवं हॉरमनी म्यूजिक व डांस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘सृजन‘‘ समर कैम्प का आगाज ऐश्वर्या कॉलेज कैम्पस में हुआ। इस सृजन कैम्प में मुम्बई के मशहुर कोरियोग्राफर मयूर वैध एवं सचिन शिंदे नृत्य प्रशिक्षण देने आएगे। कैम्पस में पाश्चात्य नृत्य, लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य (कथक) के अलावा योगा, कराटे, शास्त्रीय एवं सुगम संगीत, वाद्य समूह में तबला, ढोलक, सिन्थेसाईजर, गिटार आदि विधाओं में विद्यार्थियों को पारंगत किया जायेगा।
इस अवसर पर कोरियोग्राफर मयूर वैध ने बताया कि सृजनात्मक व सांस्कृतिक विधाओं में सभी युवाओं को भाग लेना चाहिए इससे न केवल उनके व्यक्तित्व में अपितु उनके सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है। कला चाहे किसी भी तरह की हो वह प्रकृति की अद्भुत देन है यह हम पर निर्भर करता है कि हम उसका उपयोग किस तरह से करते है। ऐश्वर्या कला समन्वय की केन्द्र निदेशक शालिनी भटनागर ने कहा कि ऐश्वर्या कॉलेज द्वारा समय-समय पर इस तरह के कलात्मक आयोजन होते रहते है जो विद्यार्थियों के लिए बेहद ही आवश्यक है।
ऐश्वर्या कला समन्वय की केन्द्र निदेशक श्रीमती शालिनी भटनागर ने बताया कि एक माह तक चलने वाले ’’सृजन‘‘ समर कैम्प में किसी भी आयु वर्ग के विद्यार्थी भाग ले सकते है। कैम्प के पश्चात सभी प्रशिक्षार्थियों को मंच प्रदान किया जाएगा एवं प्रमाण-पत्र दिए जाएगें।

Previous articleपत्नी ने पति व ससुरालजनों को घर से बेदखल किया
Next articleराहुल से असली बात करना नामुमकिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here