Rotary-2उदयपुर, । रोटरी क्लब उदयपुर व बिग बेंग थियेटर मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में रोटरी बजाज भवन में टीवी एंव फिल्म कलाकार अशोक बांङ्गिया के निर्देशन में दो दिवसीय टेलेन्ट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें शहर की १२० प्रतिभाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों की ४० प्रतिभाओं का चयन किया गया।

कार्यक्रम संयोजक डी.पी.धाकड ने बताया कि रोटरी क्लब उदयपुर ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए शहर की प्रतिभाओं का तराशने, तलाशने एंव उन्हें मंच प्रदान करने का एक नवीन प्रयास किया। प्रतियोगिता में शहर की प्रतिभाओं ने क्लब के इस प्रयास को मुक्त कंङ्ग से सराहा।

बिग बेंग थियेटर के निर्देशक अशोक बांङ्गिया ने बताया कि ऑडिशन में १२० प्रतियागियों ने भाग लिया जिसमें संगीत,नृत्य एंव रंगमंच के लिए ४० प्रतिभाओं का चयन किया गया। इन चयनित प्रतिभाओं को पश्चिम क्षेत्र संास्कृतिक केन्द्र द्वारा आयोजित २५ दिवसीय अभिनय कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये चयनित प्रतिभाओं को कार्र्यशाला में करीब ढाई हजार वर्ष पुराने लिखे गये नाटक किंग ईबीपीएस का मेवाडी रूपान्तरण के रूप में प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही इन प्रतिभाओं को मुंबई में फिल्म, टीवी एंव रंगमंच में काम करने का अवसर मिलेगा।

 

Previous articleविशाल शिवयात्रा से हुआ शहर शिवमय
Next articleदुनिया का सबसे सस्‍ता मोबाइल फोन, कीमत महज 90 रुपए
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here