एक ओंर जहां कंपनियों महंगे से महंगा स्‍मार्टफोन बाजार में ला रही है वहीं कम कीमत के हैंडसेट बनाने वाली अल्‍काटेल ने दुनिया का सबसे सस्‍ता मोबाइल बनाने का दावा करते हुए OT-232 नाम का हैंडसेट बाजार में उतारने की घोषणां की हैं। अल्‍काटेल के OT-232 हैंडसेट में टेक्‍ट मैसेज करने के साथ कलेंडर कैलकुलेटर, गेम्‍स का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यूजर एफएम रेडियो का मजा भी ले सकता है।

09-url

दोस्‍तों हम आपको बता दें कंपनी का दावा है ये दुनिया का सबसे सस्‍ता मोबाइल फाने है जिसकी कीमत 90 रुपए है। अल्‍काटेल के अनुसार इस फोन को इस साल क्रिसमस के मौके पर इसे बाजार में उतारने की योजना है। OT-232 एक तरह का फीचर फोन है जिसका इस्‍तेमाल केवल कॉल करने और एसएमएस करने के लिए किया जा सकता है।

Previous articleटेलेन्ट हंट प्रतियोगिता में 40 प्रतियोगियों का चयन
Next articleक्यों महत्वपूर्ण है महाशिवरात्रि की पूजा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here