गैस सिलेंडर सस्ता होने पर खुशियाँ मनाती आम महिला  (व्यंग )

post punch . बधाई हो गैस सिलेंडर के दामों में भारी कमी आगई है, पिछले कुछ महीनों में लगातार 190 रूपये की मामूली वृद्धि के बाद 2017 की सुबह सुबह गैस सिलेंडर ने आपने भाव में जोरदार गिरावट दर्ज करवा ली .
घरेलु गैस पर पुरे 6 रूपये की कमी हुई है, इतनी भारी कमी से राज्य ही नहीं देश का हर बच्चा बच्चा खुश है, महिलाओं में भारी उत्साह है कि अब जम कर चुल्हा जलेगा . 2017 में गैस के दामों में करीब 190 रूपये की मामूली वृद्धि हुई थी, जो हर माह के हिसाब से लगातार 8 रूपये से लेकर 100 रूपये तक भी बढ़ी है . तेल कंपनियों ने इस बात का ध्यान रखा और साल के पहले ही दिन देश वासियों को शानदार तोहफा दिया है. गैस कंपनियों ने मासिक समीक्षा बैठक के बाद सोमवार को गैस सिलेंडर को सस्ता कर दिया। नॉन सब्सिडी गैस सिलेंडर के दामों में तेल कंपनिओं ने मासिक समीक्षा बैठक के बाद नए साल में गैस सिलेण्डर को सस्ता कर दिया। नॉन सब्सिडी गैस सिलेण्डर के दामों में 6 रुपए और वाणिज्यिक गैस सिलेण्डर के दामों में 8 रुपए 50 पैसे की कमी की है।
14.2 किलो का गैस सिलेण्डर अभी 735 रुपए का आ रहा था जो अब 729 रुपए का मिलेगा। उपभोक्ता के बैंक खाते में पहले 237 रुपए 2 पैसे सब्सिडी के रूप में जाते थे वहीं अब 231 रुपए 2 पैसा सब्सिडी आएगी। इसी प्रकार 19 किलो का वाणिज्यिक गैस सिलेण्डर 1322 रुपए 50 पैसे का आ रहा था जो अब 1314 रुपए का आएगा।

Previous articleभाईसाब फिश एक्वेरियम का शुल्क कम हुआ तो बर्बाद हो जायेगें ये
Next articleSilver – this white Gold glitters more than Gold.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here