उदयपुर, ऋषदेव कस्बे के मसारों की गांव में आये पेंथर ने हमला कर दो ग्रामीणों को घायल कर दिया।

सूत्रों के अनुसार सवेरे जंगल की तरप* से मसारों की ओवरी गांव में माइंस की तरप* पेंथर घूसने पर उसे ग्रामीणों ने घेर लिया। इस दौरान ग्रामीणों पर हमला कर दूर जाकर बैठक गया। इस पर ग्रामीणों ने पिछा कर उसे जंगल की तरप* भगाने का प्रयास करने पर उसने वापस हमला कर अपनी जान बचाकर जंगल की तरप* भाग निकला। हमलें में मसारों की ओवरी निवासी गोतम पुत्र शंकर अहारी, बाबू पुत्र दाना मसार के हाथ पैर व शरीर पर जखम हो गये। इस पर १०८ एम्बूलेन्स की मदद से उसे उपचार के लिए ऋषभदेव चिकित्सालय पहुचाया। इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस एवं वन विभाग के सहायक वन संरक्षक महिपाल सिंह,, शूटर सतपाल सिंह, रेजन हूरमाल सिंह मीणा, वनपाल रूपलाल, वन रक्षक थावर चंद, भैरूलाल, केटल गार्ड कैलाश मावजी मय जाप्ता मोके पर पहुचकर ग्रामीणों की मदद से क्षैत्र में पेंथर की तलाश की लेकिन साय तक उसका पता नहीं चल पाया है। रेस्क्यू टीम मौके पर तलाश में जुटी हुई है।

Previous articleपुलिस ने दिखाया रौब, निदोष पर घौंस
Next articleजलदाय कर्मियों की लापरवाही के चलते आमजन का स्वास्थ्य संकट में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here