IMG_0435-300x199उदयपुर। क्रलालबत्ती में अटकी जानञ्ज शीर्षक खबर क्रमददगारञ्ज में प्रकाशित होने के बाद कुछ अधिकारियों ने अपने वाहनों से लाल बत्ती हटा दी। आईजी अमृत कलश ने अपने वाहन से लालबत्ती हटवा ली, वही एडीएम प्रशासन ने आईजी की गाड़ी से लालबत्ती हटी देखकर अपने वाहन से भी लाल बत्ती उतरवा दी, जबकि कलेक्टर आशुतोष पेढणेकर ने अभी तक लाल बत्ती नहीं हटाई है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने लाल बत्ती और नीली बत्ती वाहनों पर लगाने के लिए अपना रूख साफकर दिया था कि लाल बत्ती संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्ति ही उपयोग कर सकेंगे और नीली बत्ती पुलिस और आपातकालीन सेवाओं के लिए है, लेकिन अधिकारियों का लाल बत्ती से मोह नहीं छूट रहा है। अभी भी कुछ अधिकारियों ने लाल बत्ती अपने वाहन से नहीं उतारी है, तो कई अधिकारियों की गाडिय़ों पर अभी भी लाल बत्ती लगी हुई है परिवहन विभाग भी इस संबंध में कोई कारवाई नहीं कर रहा है।

Previous articleपनिहारिन में लोक व पाश्चात्य नृत्यों की धूम
Next articleआज धूम-डे
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here