download (2)उदयपुर। आमिर खान, अभिषेक बच्चन, उदय चौपड़ा और कटरीना कैफ की यशराज बैनर की फिल्म धूम-३ देशभर के सिनेमाघरों के साथ लेकसिटी में भी धूम मचाने के लिए आज रिलीज हो गई है। लेकसिटी में इस फिल्म के पीवीआर, आइनॉक्स और अशोका में कुल 35 शो चल रहे हंै। यह 35 ही शो लगभग सभी हाउसफुल है। लोगों की इस फिल्म के प्रति दीवानगी को देखते हुए नए रिकॉर्ड बनाने के कयास लगाए जा रहे हैं, वही इस फिल्म को लेकर मल्टीप्लेक्सों के टिकट दर भी नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। शहर में इस फिल्म की टिकट दर दोगुनी से भी ज्यादा कर दी गई है। जहां पीवीआर में जिस टिकिट के 100 रुपए लगते हैं। इस फिल्म के लिए उस टिकट की दर 225 रुपए ली जा रही हैं और आइनॉक्स में जिस क्लास की टिकट की दर 70 रुपए हैं, उसके 170 रुपए वसूले जा रहे है, लेकिन इस फिल्म के लिए लोगों की दीवानगी इस कदर है कि आज के सभी सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स के 35 ही शो कल ही हाउस फुल हो चुके थे और पीवीआर के प्रबंधक गुरजीत के अनुसार आगामी बुधवार तक पीवीआर में सभी शो की एडवांस बुकिंग फुल है।
आइनॉक्स में भी यही हाल है आज के सारे शो हाउस फुल कल ही हो चुके थे और अगले चार दिनों तक की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। अशोका के प्रबंधक शेरआलम के अनुसार उनके सीनेप्लेक्स के सभी शो हाउस फुल है और अगले एक हफ्ते की एडवांस बुकिंग हो रही है, जिसमे कई शो फुल हो चुके हैं।
ब्लैक करने के नए तरीके: सूत्रों के अनुसार कई युवाओं ने इस फिल्म के टिकट तीन दिन पहले ही एडवांस बुकिंग कर लिए थे और अब वही युवा एडवांस बुकिंग के जरिये से ब्लैक कर रहे हैं। अपनी आईडी के जरिये फेसबुक और वाट्सअप के ग्रुप के जरिये 500 से 800 रुपए में टिकट बेच रहे हैं, जिन्हें कई लोग खरीद भी रहे हैं।
बनाएगी नया रिकॉर्ड: जिस तरह से फिल्म के टिकट की कीमतें रखी गई हैं
उसे देख कर यह कहना गलत नहीं होगा की धूम 3 200 करोड़ क्लब को पीछे छोड़ते हुए 300 करोड़ क्लब बनाने में कामयाब हो जाएगी। ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार धूम 3 सिर्फ तीन दिनों में 100 करोड़ और एक हफ्ते में 200 करोड़ में शामिल हो सकती है। इससे पहले यह कमाल शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण की चैन्नई एक्सप्रेस कर चुकी है।

Previous articleआईजी की हटी, कलेक्टर की डटी
Next articleलोक कलाओं का दस दिवसीय महाकुंभ कल से
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here