2h3ptg5उदयपुर। दबंग-2 के बाद बेसब्री से इंतजार कर फैंस का इंतजार आज जब खत्म हुआ जब सलमान की फिल्म “जय हो” बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। सलमान को सालभर बाद सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस उत्साहित दिखे। दबंग अभिनेता सलामन की मोस्ट टेलेंटेड फिल्म “जय हो” कल से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। सलमान की फिल्म हो और फैंस में उत्साह नहीं हो ये तो हो ही नहीं सकता। निर्माता-निर्देशक सोहेल खान की फिल्म “जय हो” इंडियन एक्शन ड्रामा फिचर फिल्म है। जो एक आदमी की कहानी पर बनी है। इसमें भष्टाचार, पक्षपात के खिलाफ आवाज उठाई गई है।
कहानी :
फिल्म “जय हो” में जय (सलमान खान), एक ईमानदार आदमी की भूमिका निभा रहे जो अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते है। भूतपूर्व आर्मी ऑफिसर यानी जय अग्निहोत्री (सलमान खान) इस मिशन को अपनी जिदंगी का मकसद बना लेता है और लोगों को भी इस बारे जागरूक करता है। जय का एक ही मकसद है जरूरत मंद लोगों की सहायता करना। वह पहले खुद लोगों की मदद करता है और फिर से उनसे अपील करता है वह भी दूसरे की मदद करें। देखते ही देखते ऎसे लोगों का एक बडा गु्रप बन जाता है जो एक-दूसरे की सहायता करने लगते है।
भाग्य से इस कहानी में एक अजीब मोड आता है और इस मिशन के दौरान जय की मुलाकात एक सशक्त राजनेता (डैनी) के साथ होती है। भूतपूर्व आर्मी ऑफिसर जय को किसी भी रास्ते पर चलने से डर नहीं लगता और उसके परिवार को भी पूरा विश्वास था कि वह आर्मी की वर्दी पहनकर कभी देश के साथ और अन्य के साथ गद्दारी नहीं कर सकता। अब मुकाबला होता बहादूर जय और राजनेता के बीच। पर जय की बहन गीता (तब्बू) हो डर है कि लडाई झगडे में जय और उसके परिवार का खात्मा न कर दे। इसलिए गीता चाहती थी कि भाई जय राजनेता के साथ समझौता कर ले।
इसी बीच राजनेता जय की मां (नदिरा बब्बर) और बहन गीता पर निशाना साधने की कोशिश करता है। इस जय आपा खो देता है और राजनेता के खिलाफ मरने मारने पर उतारू हो जाता है और आर-पारी की जंग छेड देता है। अब आदमी और राजनेता के बीच जंग छिड जाती है। लेकिन इस जंग में कौन जीतेगा ये तो हमें सिनेमाघर जाकर ही पता चलेगा ऑबेस्ली हीरो और विलेन की लडाई में तो हीरो ही जीतता है। लडाई झगडों के साथ साथ फिल्म में जय और डैजी शाह के बीच रोमांस का भी तडका लगाया गया है।

एक्टिंग :
दबंग सलमान खान एक बार फिर भरपूर एक्शन में दिखे और उनके जर्बदस्त डायलॉग दिल को छू जाने को मजबूर करते है। वैसे बॉलीवुड में एक्टिंग के मामले में सलमान सबसे अव्वल है। अपना डेब्बू कर रही नवोदित अभिनेत्री डेजी शाह ने भी दमदार एंट्री मारी है। राजनेता के रॉल में डैनी खूब जमे है उन्होंने अपने रॉल के साथ पूरा न्याय किया है। वहीं तब्बू, नदिरा बब्बर, सुनिल शेट्टी ने भी अपने किरादार बखूबी निभाए है।
क्यों देखे :
दमदार म्यूजिक और सलमान के एक्शन सींस देखना है तो। फिल्म का गाना अपना काम बनता… पहले से पॉपूलर है। सलमान के भरपूर डॉललॉग सुनने है तो। सलमान ये कहते हुए नजर आते है… आम आदमी सोता हुआ शेर है, उंगली मत कर, जाग गया तो चीर फाड देगा।

कहाँ देखे :
उदयपुर शहर में इस फ़िल्म के ४० शो रोज़ चल रहे है। जिसमे अशोक सिनेमा में ५ शो में चल रही है । सेलिब्रेशन मॉल के पी वी आर में १७ शो चल रहे है और लेकसिटी मॉल के आइनॉक्स में १९ शो चल रहे है।

निर्देशक : सोहेल खान
निर्माता : सोहेल खान, सुनील लुलिया
संगीत : साजिद-वाजिद, देवश्री प्रसाद
कलाकार : सलमान खान, डेजी शाह, तब्बू, डैनी, सुनील शेट्टी

Previous articleरेड रिबन क्लब की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला
Next article२० हजार की रिश्वत लेते दो सिपाही गिरफ्तार
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here