Matdata_31jnउदयपुर, भूपाल नोबल्स कॉलेज, मीरा कन्या महाविद्यालय एवं महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक की रेडक्रॉस शाखा के छात्र-छात्राओं ने आगामी लोकसभा चुनाव 2014 स्वीप प्रोग्राम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान में उत्साह पूर्वक शपथ ली। यह शपथ महाविद्यालयों में होने वाले वार्षिकोत्सव के दौरान दिलाई गई। स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी, स्वीप प्रतिनिधि एवं सदस्यगण भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। स्वीप प्रभारी सुधीर दवे ने बताया कि लोकसभा चुनाव तक विभिन्न महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम वृहद स्तर पर आयोजित किये जायेंगे।
इस अवसर पर बीएन कॉलेज के डॉ. राजेन्द्र सिंह शक्तावत, अध्यक्ष राजदीप सिंह राणावत एवं प्राचार्य विक्रम सिंह, मीरा कन्या महाविद्यालय में पश्चिमी सांस्कृतिक केन्द्र के शैलेन्द्र दशोरा एवं प्राचार्य श्रीमती सविता जोशी तथा महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक की रेडक्रॉस शाखा के प्रो. राधेश्याम, फिल्ड एडवाइजर आर.एस.मोर तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भारती शर्मा के सानिध्य में स्वीप प्रतिनिधि प्रदीप कुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाते हुए मतदान का महत्व समझाकर अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित किया।

Previous articleआज की नारी‘ विषयक काव्य गोष्ठी सम्पन्न
Next articleदोस्तों को बिल्ली के मीट की देता था दावत, पहुंच गया जेल
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here