उदयपुर, महिला अध्ययन प्रकोष्ठ के अन्तर्गत राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कवियत्री एवं साहित्यकार डॉ. लक्ष्मी रूपल के मुख्य आतिथ्य में काव्य-गोष्ठी का आयोजन हुआ। स्वागत एवं विषय प्रवर्तन प्रभारी डॉ. ऋतु मथारू ने किया। डॉ. लक्ष्मी रूपल ने हम अंधेरे में उजाला खोज लेंगे, अपनी मंजिल का ठिकाना खोज लेंगे तथा ’पानी दार आंखो मे पानी की कमी हो गयी है‘ के साथ काव्य गोष्ठी का आगाज किया।
कार्यक्रम मे कवियत्री श्रीमती आस्मां बेगम तथा शकुन्तला सरूपरिया ने आज की नारी विषयक अपनी रचनायें सुनाई। महाविद्यालय के व्याख्याता कवि डॉ. मनोहर श्रीमाली, डॉ. मंजु चतुर्वेदी, डॉ. निर्मल गर्ग, डॉ. चन्द्रकान्ता बंसल, डॉ. ऋतु मथारू, डॉ. शिव शर्मा, डॉ. प्रमिला सिंघवी तथा डॉ. मधु अग्रवाल ने स्वरचित कविताएं प्रस्तुत कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रमिला सिंघवी ने तथा धन्यवाद डॉ. विनिता शर्मा ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉ. निधि श्रीवास्तव, डॉ. सुनिता शर्मा,डॉ. सी.एल.सालवी, डॉ. मधु बाला जैन, डॉ. जयन्त शर्मा एवं अन्य संकाय सदस्य तथा छात्राओं की भी सक्रिय भागीदारी रहीं। प्राचार्य डॉ. सविता जोशी द्वारा महिला अध्ययन प्रकोष्ठ, मानव अधिकार क्लब, नैचर ईको क्लब व कर्तव्यबोध दिवस के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्राओं को पुरस्कार दिये गये।

Previous articleनये सिरे से होगी शराब की दुकानों की लॉटरी
Next articleमतदाता जागरूकता हेतु शपथ कार्यक्रम आयोजित
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here