udipur-45119-04-2014-08-09-99Nउदयपुर। सेवाश्रम पुलिया के नीचे स्थित बाइक के शोरूम गांधी मोटर्स में देर रात्रि लगने से लगभग 15 लाख के वाहन खाक हो गए। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि रात्रि 11 बजकर 40 मिनट के आसपास दो-तीन मोटरसाइकिल जलने लगी। ये गाडियां शोरूम के बाहर मुख्य द्वार के पास खुले में ही रखी हुई थी। इसका अंदर सो रहे दो नौकर को पता चला तो वे बाहर आए और बाल्टियां में पानी भर मोटर साइकिलों पर उंडेल कर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह और भड़क गई।

देखते ही देखते पास खड़ी अन्य गाडियो भी आग पकड़ना शुरू कर दिया। इस पर पड़ौसियों ने फायर कंट्रोल रूम व पुलिस को सूचना दी। गाडियों में आग की सूचना मिलने पर तीन दमकल मौके पर पहुंची। हड़बड़ी में मुख्य द्वार ताला नहीं खुला तो तोड़ा गया और लगभग दस मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

कारणों का पता नहीं लगा
बाद में शोरूम मालिक भी मौके पर पहंुचे और पूछताछ की लेकिन आग के कारणों का पता नहीं चल पाया। गाडियों के पास बिजली की कोई लाइन भी नहीं थी, इसलिए शॉर्ट सर्किट की भी आशंका नहीं है। बताया गया कि गाडियों बिल्कुल नई थी और ऎसे में उनमें पेट्रोल भी नहीं था। ऎसे में शायद बाहर से कोई ज्वलनशील पदार्थ फेंका गया हो सकता है और इससे आग लगी होगी।

Previous articleपाठ्य पुस्तक मंडल की किताबें इस बार 20% तक महंगी
Next articleएक वर्ष से अधर में काम!
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here