2919_teacherउदयपुर. राजस्थान पाठ्य पुस्तक मंडल की किताबें सत्र में 20 फीसदी तक महंगी हो गई हैं। सबसे ज्यादा कीमतें दूसरी और चौथी क्लास की किताबों की बढ़ी हैं। कारण, इन क्लासों में इस सत्र से एसआईईआरटी का नया कोर्स लागू किया गया है। इसके अलावा 6 से 12वीं तक की किताबों में भी बढ़ोत्तरी कर दी गई है।

किताबें महंगी होने का असर राजस्थान बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों पर पड़ेगा। दूसरी क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक की किताबें महंगी हो गई हैं। मंडल के सीएओ ललित बर्मा ने बताया कि एनसीईआरटी के साथ एमओयू के तहत ही रेट तय की जाती है। तीसरी व पांचवीं के मूल्यों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कारण, इनका कोर्स गत साल ही बदला था।

दूसरी व चौथी क्लास में भी एसआईईआरटी का कोर्स
राजस्थान बोर्ड ने इस सत्र में अब दूसरी व चौथी क्लासों में भी एसआईईआरटी का कोर्स लागू कर दिया है। एसआईईआरटी के शिक्षाक्रम व मूल्यांकन के एचओडी प्रदीप पानेरी ने बताया कि अब पहली से पांचवीं कक्षा तक एसआईईआरटी का कोर्स पढ़ाया जाएगा। गौरतलब है कि गत वर्ष पहली, तीसरी व पांचवीं कक्षा में इसे लागू किया गया था। दूसरी व चौथी कक्षा में इसे वर्तमान सत्र से लागू किया गया है। इन किताबों में स्थानीय से वैश्विक स्तर की जानकारियों को शामिल किया गया है। जिसमें बेणेश्वर से लेकर लंदन के एफिल टॉवर तक को जोड़ा गया है।

ऐसे बदला कोर्स
सेकंड क्लास की किताबों में बच्चों की प्री- राइटिंग स्किल्स को बढ़ाने के उद्देश्य से ही अंग्रेजी की सनबीम व हिंदी में रुनझुन किताबों में कंटेंट रखा गया है। फोर्थ क्लास में पिक्चर रीडिंग मुख्य है। इसी के साथ खेल खेल में गणित पैटर्न पर मैथ्स का कंटेंट है ताकि बच्चों के मन में गणित के नाम का डर पैदा न हो। अंग्रेजी व हिंदी विषयों में ग्रामर भाग का कंटेंट इस तरह से बनाया गया है, जिसमें बच्चे चित्रों की मदद से ग्रामर सीखेंगे।

टीचर्स को ट्रेनिंग 15 मई से
टीचर्स को इस कोर्स से संबंधित विशेष ट्रेनिंग देने के लिए मोड्यूल तैयार किया जा रहा है। इसके तहत 15 से 25 मई तक मुख्य संदर्भ व्यक्तियों को ट्रेनिंग दी जानी है। इसमें राज्य भर के प्रति विषय 100 संदर्भ व्यक्तियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। अगले चरण में ये संदर्भ व्यक्ति जिला स्तर पर शिक्षकों को ट्रेनिंग देंगे। एचओडी प्रदीप पानेरी ने बताया कि ट्रेनिंग सेशन 15 जून तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

Previous articleहिरण को मारकर 25 फीट ऊंचे पेड़ पर ले गई मादा तेंदुआ
Next articleपंद्रह लाख की मोटरसाइकिलें खाक
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here