BP11976800-largeकर्जदार युवक ने की हत्या, मृतका का रिश्तेदार निकला आरोपी
चित्तौडग़ढ़। दुर्ग के हनुमान पोल के पास प्राचीन बुर्ज में मंगलवार को हुई वकील की पत्नी की हत्या का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने मृतका के रिश्तेदार युवक को गिरफ्तार किया है। उक्त युवक ने कर्जा ले रखा था, जिसका वकील की पत्नी बार-बार तकाजा कर रही थी, जिससे तंग आकर उसने वकील की पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी रिश्ते में मृतका की बहन का भतीजा लगता है।
हनुमान पोल के पास दीवार के पास महिला की लाश पड़ी थी। शिनाख्तगी के प्रयास के बीच सोमवार रात दर्ज हुई गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर शास्त्रीनगर के एक परिवार को बुलाया गया। महिला की शिनाख्त शास्त्रीनगर निवासी कुमुद (48) पत्नी एडवोकेट शंकरलाल सिंघवी के रूप में हो गई।
परिजनों के अनुसार कुमुद सोमवार सुबह करीब 11 बजे किला रोड स्थित एलआईसी शाखा में बीमा की किस्त करीब 3300 रुपए जमा कराने निकली थी। हालांकि किस्त जमा नहीं हो पाई। घर नहीं लौटने पर मोबाइल पर कॉल किया तो नोट रीचेबल बता रहा था। शाम तक नहीं आने पर कोतवाली में रिपोर्ट दी गई। परिजनों का कहना था कि एलआईसी ऑÈिस के बाहर तक कुमुद को किसी किशोर ने दुपहिया वाहन से छोड़ा था। लाश का सांवलियाजी अस्पताल में मेडिकल बोर्ड ने पीएम किया। इसमें हत्या धारदार हथियार से गर्दन पर वार करने व सांस की नली कटने के कारण होने की बात सामने आई। एÈएसएल व एमओबी की टीमें भी मौके पर पहुंची। मृतका का शाम को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। उनकी एक बेटी की अगले माह मंगनी का कार्यक्रम तय था।
पुलिस ने किया तत्काल खुलासा
लाश मिलने के करीब पांच घंटे बाद ही पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया। एएसपी नारायणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि शहर कोतवाल ज्ञानेंद्रसिंह राठौड़ व टीम ने इस मामले में गांधीनगर निवासी राकेश पुत्र जीवनलाल नाहटा को गिरफ्तार कर लिया। राकेश नाहटा की चाची रिश्ते में कुमुद की बहन है। राकेश ने मृतका कुमुद से रुपए उधार लिए थे। मृतका इसके लिए तकाजा कर रही थी। आरोपी पर और भी कई लोगों की बकायात चल रही है। बार-बार के तकाजे से बचने के लिए राकेश ने कुमुद को उसके घर लैंडलाइन पर Èोन कर रुपए ले जाने के लिए गांधी चौक में बुलाया। वह गांधी चौक पहुंची, जहां राकेश उसे बाइक पर बिठाकर हनुमानपोल के पास स्थित बुर्ज पर ले गया। वहां उसने कुमुद को नीचे गिराकर उसके गले को चाकू से रेत दिया। कुमुद के मरने के बाद वह वापस दुकान पर पहुंचा। मृतका के संघर्ष करने से राकेश के चेहरे पर भी खरोंच के निशान आ गए। बताया गया कि आरोपी ने घटना को अंजाम देने की योजना करीब 10 दिन पहले ही बना ली थी।

Previous article10 शहरों में पलटा मौसम : राजसमंद में बारिश और ओले, जयपुर में अंधड़
Next article330 स्कूलों पर गहराया मान्यता का संकट, कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here