timthumbउदयपुर। पूरा प्रशासनिक अमला विधानसभा चुनाव में लगा है। ऐसे में निर्माण निषेध क्षेत्र में अवैध निर्माणकर्ताओं की बल्ले-बल्ले हो गई है। इस क्षेत्र में पहले तो चोरी छुपे निर्माण करवाया जाता था, लेकिन अब दिन-दहाड़े झील के ठीक पास में निर्माण हो रहे हैं। चांदपोल पुलिया के ठीक पास में एक पुराने भवन में दिन-रात निर्माण कार्य चल रहा है, जहां पर्दे लगाकर निर्माण कार्य किया जा रहा है।
हाईकोर्ट के स्पष्ट आदेश है कि निर्माण निषेध क्षेत्र में किसी भी तरह का निर्माण मान्य नहीं होगा, लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान इन आदेशों की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। चांदपोल पुलिया के पास झील से सटे पुराने भवन में ग्राउंड फ्लोर का निर्माण पूरा कर लिया गया है। अब निर्माणकर्ता द्वारा दूसरी मंजिल पर निर्माण करवाया जा रहा है। हैरत की बात तो यह है कि बजरी खनन पर रोक के बावजूद इस अति व्यस्त इलाके में निर्माणकर्ता दो नंबर में बजरी भी निर्माण स्थल तक पहुंचा रहा है, लेकिन कोई उसे रोकने-टोकने वाला नहीं है। निर्माणकर्ता ने निर्माणस्थल के चारों तरफ ग्रीन रंग के पर्दे ढांक रखे हैं, जिनके पीछे दिन-रात निर्माण चल रहा है। इतने बड़े निर्माण की जानकारी नगर निगम के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को नहीं होना, हैरत की बात है।
इसी प्रकार हरिदासजी की मगरी, अंबावगढ़ सहित अन्य निर्माण निषेध क्षेत्र में भी निर्माण कार्य चल रहे हैं, जिन पर कोई प्रशासनिक अंकुश नहीं है।
:चुनाव में व्यस्तता का फायदा उठाकर निर्णाण निषेध क्षेत्र में लोग काम करवा रहे हैं। नगर निगम ने ऐसी कोई निर्माण की स्वीकृति नहीं दी है। यदि झील किनारे निर्माण हो रहा है, तो आज ही निर्माण कार्य रूकवाया जाएगा।
-हिम्मतसिंह बारहठ, आयुक्त, नगर निगम

Previous articleप्रजापत बना गवाह
Next articleवाहन जब्त करने के दो दिन बाद कहते हैं जरूरत नहीं
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here