DSC_01121उदयपुर। चुनाव ड्यूटी में वाहन लगाने के लिए आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस वाले अंधाधुंध गाडिय़ां पकड़ रहे हैं, उन्हें बाड़े (रेलवे ट्रेनिंग स्कूल) में खड़ा किया जा रहा है। जिन गाडिय़ों की जरूरत नहीं है, उन्हें भी पर्चा पकड़ा कर खड़ी कर दी गई है। कई वाहन मालिकों को दो दिन उनके वाहन खड़ा करने के बाद अब कहा जा रहा है कि आपके वाहनों की जरूरत नहीं है। इन्हें ले जाओ। ऐसे में वाहन मालिकों में इस बात को लेकर गुस्सा है कि दो दिन वाहन खड़ा कर दिया गया और अब उसके नुकसान की भरपाई भी नहीं की जा रही है। ऐसे कई वाहन रेलवे ट्रेनिंग स्कूल के ग्राउंड में खड़े है, जिनकी चुनाव ड्यूटी में कोई जरूरत नहीं थी। फिर भी उन्हें पकड़ कर यहां लाया गया। ट्रकों के मालिक करणसिंह की दोनों ट्रकें शनिवार को आरटीओ ने चुनाव ड्यूटी के लिए पकड़ कर रेलवे ट्रेनिंग ग्राउंड में खड़ी करवा दी थी और आज सुबह उन्हें कह दिया गया कि आप की दोनों गाडिय़ा वापस ले जाओ, इनकी अब जरूरत नहीं है। करणसिंह ने दो दिन के भुगतान के लिए कहा, तो मना कर दिया गया। उन्हें बताया गया कि इनका उपयोग ही नहीं हुआ, तो भुगतान किस बात का? आरटीओ के अधिकारी भी इस मामले की स्थिति स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं। रेलवे ट्रेनिंग ग्राउंड में ऐसे कई वाहन मालिक है, जिनकी बड़ी गाडिय़ां जब्त तो कर ली, लेकिन उनका कोई उपयोग नहीं है और अब उन्हें बिना भुगतान के वापस भेजा रहा है।

Previous articleझील किनारे धड़ल्ले से हो रहा है अवैध निर्माण
Next articleकांग्रेस सरकार की नीतियों ने किसानों को खेती करने से रोका है : भींडर
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here