IMG-20140908-WA0004केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष पर थप्पड मारने का आरोप
उदयपुर, सुखा$िडया विश्वविद्यालय के कुलपति से छात्रों की समस्याओं को लेकर वार्ता करने गए विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता ने केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु चौधरी पर थप्प$ड मारने एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इधर हिमांशु ने आरोप को सिरे से खारिज करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सोमवार को छात्र नेता अजय आचार्य पुत्र अशोक आचार्य के नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे जहां कॉमर्स कॉलेज के डीन डॉ. विजय श्रीमाली पर चुनाव के दौरान पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए उनका पुतला पूं*का। इसके बाद छात्रों का प्रतिनिधि मण्डल कुलपति डॉ. आई.वी. त्रिवेदी के कक्ष में पहुंचा तथा डीन की गतिविधियों एवं कुछ छात्रों की समस्याओं पर चर्चा करनी चाही। आरोप है कि इसी दौरान नव निर्वाचित केन्द्रीय छात्रसंध्य अध्यक्ष हिमांशु चौधरी वहां पहुंचे तथा कथित रूप से छात्र नेता अजय आचार्य के थप्पड मार दी एवं जान से मारने की धमकी दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक हुए इस घटनाक्रम से माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस दौरान अजय के साथियों देवेन्द्र सिंह चुण्डावत, गजेन्द्र रावल, धु्रव श्रीमाली आदि ने बीच-बचाव कर माहौल शांत किया।
इधर घटना की जानकारी मिलने पर प्रतापनगर थानाधिकारी रडमल जाब्ते सहित विश्वविद्यालय पहुंचे तथा समझाइश कर छात्रों को तितर-बितर किया। बाद में अजय की रिपोर्ट पर पुलिस ने हिमांशु चौधरी एवं उसके साथियों के विरूद्घ प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की। रिपोर्ट में अजय ने पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद होने की बात कही है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही सम्पन्न केन्द्रीय छात्रसंघ चुनाव में विद्यार्थी परिषद से टिकट नहीं मिलने पर हिमांशु एनएसयूआई में शामिल हो गया था तथा भारी मतों से विजयी हुआ है। घटना की पृष्ठभूमि भी इसी जीत को बताया जा रहा है जिससे दोनों पक्षों में रंजिश चल रही है।
अभाविप ने ेिकया प्रदर्शन, पुतले पूं*के: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गत दिनों सम्पन्न हुए छात्रसंघ चुनाव में प*र्जीवा$डे का आरोप लगाते हुए प्रशासनिक भवन के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने कॉमर्स कॉलेज डीन विजय श्रीमाली एवं दरियाव सिंह चुण्डावत का पुतला भी पूं*का। अभाविप महानगर मंत्री अजय आचार्य के नेतृत्व में विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चुण्डावत व अन्य छात्र नेताओं ने प्रशासनिक भवन के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन कर पुतले पूं*के। इसके बाद छात्रों का एक प्रतिनिधि मण्डल कुलपति से मिला जहां उन्होंने शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन पेश किया।

Previous articleएशिया का पहला जिंक कॉलेज अधिवेषन उदयपुर में
Next articleलेकसिटी में दिनभर रूक-रूक मूसलाधार बारिश
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here