rpjhonl031101120145Z36Z52 PMराजस्थान के राजसमंद जिले के एक गांव में महिला को निर्वस्त्र करने एवं बाल काटकर घुमाने के मामले में अदालत ने सोमवार को 26 आरोपियों को जेल भेज दिया तथा चार को पुलिस हिरासत में में सौंपने के आदेश दिए।

राजसमंद पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड के अनुसार जिले केथुरावड गांव में गत शनिवार को जातीय पंचायत के लोगों के महिला को निर्वस्त्र करने, बाल काटकर गधे पर बैठाकर घुमाने के आरोप में पुलिस ने 30 लोगों को गिरफ्तार किया था।

उन्होंने बताया कि कार्यवाही का विरोध करने पर अन्य नौ लोगों को भी गिरफ्तार कि या गया। गिरफ्तार लोगों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संदीप शर्मा के समक्ष पेश किया गया जहां 26 लोगों को जेल भेज दिया जबकि चार लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में सौंपा।

उन्होंने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई और फिलहाल गांव में शांति हैं। जिला कलक्टर के सी वर्मा ने बताया कि मामले में पीडिता की बात सुनने एवं उसे पूरी मदद करने के लिए महिला अधिकारी का भी सहारा लिया जा रहा हैं।

उल्लेखनीय है कि पीडित महिला पर पिछले दो नवम्बर को संदिग्ध परिस्थितियों में वरदी सिंह की मौत का आरोप लगाया गया था और गत आठ नवम्बर को गांव में उसकी शोक सभा के बाद इन लोगों ने इस आरोप में महिला को निर्वस्त्र कर दिया और उसके बाल काटकर घुमाया। इसके बाद गत रविवार को महिला ने मामला दर्ज कराया था।

Previous articleबचपन के ब्याह को युवती ने नकारा
Next articleराजसमंद में निवस्त्र की गई महिला ने बयां की दर्दनाक दास्तां
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here