IMG_20141217_172712अब बस.… अब और नहीं
उदयपुर , सेना के स्कूल में घुसकर पाकिस्तान के पेशावर में आतंकवादियों द्वारा मासूम बालको को गोलियों से भून डालने के निर्मम कृत्य के विरोध में उदयपुर के नागरिको द्वारा मोहता पार्क से पल्टन की मस्जिद तक केंडल मार्च निकला व मृत बालको को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
IMG_20141217_173938डॉ मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट व झील संरक्षण समिति द्वारा आयोजित केंडल मार्च में दाऊदी बोहरा समाज के उपाध्यक्ष फकरुद्दीन रंगवाला , बोहरा यूथ व पीयूसीएल की अध्यक्ष ज़ैनब बानू,गुरुसिंघ सभा के अध्यक्ष देवेन्द्र पावा भाभा अटॉमिक एनर्जी के पूर्व निदेशक शराफ अली लोहावाला , डॉ मोहन सिंह मेहता मेमोरियल के अध्यक्ष विजय एस मेहता,दाऊदी बोहरा जमात के सदर मातिम ताज ,इस्माइल अली दुर्गा,सोसिलिस्ट डॉ श्रीराम, बीजेपी मंडल अध्यक्ष महेश गढ़वाल ,रवि बर्मन,राहुल बर्मन ,डॉ नैंसी राज़दान ,रेखा मेहता राखी बर्मन,जाया कुचरु,चांदपोल नागरिक समिति के तेज शंकर पालीवाल, रमेश सिंह, झील हितेषी मंच के सरदार मोहम्मद, ए आर खान,गांधी स्मृति के अजय टाया , आप पार्टी के भरत कुमावत,आस्था संस्थान के राघवदत्त व्यास , प्रकृति मानव केंद्रित विकास के एडवोकेट मन्नारामडांगी ,पर्यावरण पर्यावरण शिक्षा समिति के प्रकाश तिवारी, अदबी संगम के मुश्ताक चंचल सहित शहर के गणमान्य नागरिको ने मासूम बालको को पलटन मस्जिद के सामने दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
शांति केंडल मार्च का संयोजन डॉ तेज राज़दान व नन्द किशोर शर्मा ने किया। इस अवसर पर आतंकवाद की पुरजोर मज़म्मत करते हुए कहा अब बस.… अब और नहीं ।

Previous articleवार्डन का तबादला, अनुबंधित को हटाया
Next articleएमएमपीएस एवं एमएमवीएम ने जताया शोक
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here