hRPJHONL009280120154ZA17ZA01 PMभारतीय कंपनी हाइक मैसेंजर एप ने बुधवार को हाइक कॉल नामक मुफ्त फोन कॉल सेवा शुरू कर धमाका कर दिया।
इस सेवा का इस्तेमाल करने वाले यूजर अब 200 देशों में 2जी, 3जी और वाई-फाई नेटवर्क पर मुफ्त फोन कॉल कर सकेंगे।
फिलहाल यह सेवा एंड्रॉयड फोन के लिए लॉन्च की गई है। आईओएस और विंडोज वर्जन अगली तिमाही में रिलीज किए जाएंगे।
हाइक के फाउंडर और सीईओ कविन भारती मित्तल ने भारत को काफी कॉस्ट सेंसिटिव मार्केट बताते हुए डाटा एफिशिएंसी पर जोर दिया और इस बात का दावा किया कि इस सेवा का इस्तेमाल करने वाले यूजर को यह फायदा होगा कि वे प्रति एमबी ज्यादा देर बात कर सकेंगे।
मालूम हो कि हाइक को दिसंबर 2012 में ही लॉन्च किया गया था और इसके 3 करोड़ 50 लाख यूजर हैं। इसने हाल ही टाइगर ग्लोबल और भारती सॉफ्टबैंक से 86 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की थी।
हाइक का मुकाबला व्हॉट्सएप, वाइबर, वीचैट और लाइन जैसी सेवाओं से रहता है।

Previous article150 वर्ष पूर्व कन्या शिक्षा की अलख जगाई, आज भी है और आगे भी रहेगी : निवृत्ति कुमारी मेवाड़
Next articleखुशखबरी! व्हॉट्सएप जैसे ट्वीटर पर करो चैट, देखो वीडियो
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here