d bosch me manch par mojd thiati उदयपुर, पॉवर टूल्स बनाने वाली विश्व की अग्रणी कम्पनी बॉश पॉवर टूल्स द्वारा होटल हिलटॉप पैलेस में नोबल बेअरिंग एण्ड टूल्स कम्पनी के साथ मिलकर कस्टमर मीट का आयोजन किया गया। इस उद्योग क्षैत्र से जुड़े सभी स्थानीय ग्राहकों जैसे सीमेन्ट, माईनिंग, फैब्रीकेशन, निर्माण और पत्थर उत्पादक आदि के लिए जुडे उद्यमीयों ने भाग लिया जिन्हें उपकरणों के उपयोग के बारे में जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिला तथा साथ ही आनुभाविक इन्स्टॉलेशन्स में उपकरणों की अनोखी विशेषताएं भी दर्शायी गई। उत्पादों के उपयोग के दौरान आने वाले अनुभवों को एक दुसरे के साथ बांटने के लिए उनके बारे में विचार विमर्श करने के लिए प्रतिक्रियाओं के आधार पर अपने अनुभवों में और अधिक सुधार ला पाने के लिए ग्राहकों को एकत्रित लाने की कंपनी योजना के अनुसार इस कस्टमर मीट का आयोजन किया गया। इस मीट में उदयपुर संभाग के 100 से अधिक प्रतिनिधि भाग लिया।
bosch ke ariya head manoj ji

bosch ki custmar meet me mojod atithi (3) इस कस्टमर मीट में बॉश कम्पनी के क्षैत्रीय प्रबन्धक (उत्तर क्षैत्र) मनोज मेहता ने उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि उदयपुर खनिजों से समृद्ध शहर और पत्थर, खनन उद्योग का प्रमुख केन्द्र है, यहां कई सारे एक्सपोर्ट यूनिट्स कार्यरत है। यह तेजी से बढ़ता हुआ बाजार है, जहां विभिन्न प्रकार के उपभोक्ता शुरूआत से ही बॉश ने अपने उपकरणों में नवीनता और उत्कृष्ठ कार्य सम्पादन गुण लाने के लिए प्रयास किये है।
बॉश पॉवर टूल्स के उदयपुर संभाग के अधिकृत विक्रेता नॉबल बेयरिंग एण्ड टूल्स कम्पनी के अनीस मियांजी ने बताया कि हमारी सदैव कोशिश रहती है कि हम सम्मानित ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान कर उन्हें नवीनतम तकनिक से लेस उत्पादों के प्रयोगों से अवगत करावे। उम्मीद है कि संभागीयों को कस्टमर मीट का लाभ जरूर मिला होगा।
इस अवसर पर प्रदर्शित किये गये व्यवसायिक उपकरणों में उच्चतम कार्य सम्पादन कुशलता, भारी शक्ति और सुस्पष्टता यह खास विशेषताएं देखी गयी, भारी कामों के उपयोग के लिए बनाये गये यह उपकरण ऑटोमोटिव, निर्माण, लकडी का काम और उत्पाद कार्य आदि उद्योगों में लाये जा सकते है।

Previous articleबॉश के पॉवर टूल्स की कस्टमर मीट आज
Next article‘‘मुस्लिम समाज के निः शुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन में हुआ 7 जोडो का निकाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here