IMAG0371 मेराज फाउण्डेशन की ओर से मुस्लिम समुदाय के षादी योग्य युवक युवतियो का पहला निःशुल्क सामुहिक विवाह का आयोजन रविवार को अग्रवाल धर्मशाला में सम्पन्न हुआ। मेराज फाउण्ड़ेषन चेयरमेन व मेनेजिंग ट्रस्टी इफ्तेखार अंसारी ने बताया के 22 फरवरी 2015 को आयोजित निःशुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन में 7 जोडो का निकाह हुआ। सम्मेलन में 7 ही जोडे उदयपुर जिले के बाहर अन्य स्थान बुरहानपुर, पर्बतसर, नन्दराम, बारां, गंगापुर, माण्डल व निम्बाहेडा से आये थे। सभी बारातियो को अग्रवाल धर्मशाला में ठहराया गया था।
IMAG0294

IMAG0310 सम्मेलन के सह संयोजक मोहम्मद युनूस शैख देवस्थान ने बताया की ंदुल्हे तैयार होकर बिना बेन्ड बाजा शरीयत के मुताबिक सादगी के साथ बारात लेकर समारोह में शरीक हुए। प्रोग्राम का आगाज कुरान शरीफ की तिलावट से किया गया। निकाह मोलाना मुतीउर्रमान व मोलाना मोहम्मद दिलशाद ने कराया। निकाह के पश्चात मेहमानो को भोजन कराया गया। मेराज फाउण्डेशन व हज्जानी कुबरा बाई, हाजी रियाज मोहम्मद अंसारी, हाजी एहसान छीपा, हाजी मोहम्मद शरीफ छीपा, जहीरूद्दीन सक्का,सैय्यद साबिर हुसैन,मसूद अहमद शैख, नूरजहॉ खान,शबाना मुसलमान, अंजूम आरा सिद्दिकी,खुर्शीद बानो,रोशन बानो, राबिया बानो,तब्बसुम बानो, शहनाज बानो व मुनीरा परवीन की ओर से दुल्हा दुल्हन (प्रत्येक जोडे) को तोहफो में पलंग, बिस्तर, सिलाई मशीन, पंखा, गेस चुल्हा, सन्दूक व दैनिक उपयोग में आने वाली घर व रसोई के सामान आदि दिये गये। प्रोग्राम का संचालन मोलाना मोहम्मद सिद्दीक नूरी व नुरजहॉ खान ने किया। लियाकत अली खान ने मेहमानो को धन्यवाद दिया। विवाह समारोह में हाजी मुबारिक बैग, हाजी एहसान छीपा, शैख यासर युनूस, मोहसिन खान पार्षद, राशिद खान पार्षद, जहीरूद्दीन सक्का, हाजी मोहम्मद असगर शैख, सय्यद साबिर हुसेन, मोहम्मद ईशाक मन्सूरी, ईशाक पिनारा, मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद युसूफ खान, कमरूद्दीन अंसारी, नूरजहॉ खान, शाहीन बानो, आयशा मनान, शैख खालिदा युनूस ,शबाना परवीन, शहनाज बानो, सायरा अंसारी,नसीम अंसारी, शबाना मुसलमान, मुनीरा परवीन ,नजमा युसूफ,शाहिदा शैख ने भाग लिया।

Previous articleबॉश पॉवर टूल्स कस्टमर मीट आयोजित
Next articleपुष्कर में अ.भा.श्रीमाली समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here