उदयपुर, जाम्बिया के उपराष्ट्रपति गोय स्कॉट अपने 25 सदस्यीय दल के साथ शुक्रवार दोपहर को अपने उदयपुर प्रवास के दौरान यहां फतहसागर स्थित महाराणा प्रताप स्मारक समिति मोती मगरी पहुंचे।

समिति के सचिव युद्धवीर सिंह शक्तावत ने उपराष्ट्रपति को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने उपराष्ट्रपति एवं उनके दल को समिति की जानकारी दी तथा मोती मगरी स्थित अश्वारूढ़ महाराणा प्रताप की प्रतिमा सहित अन्य कर्मवीरों एवं योद्धाओं के इतिहास की बारीकी से जानकारी दी। उपराष्ट्रपति ने समिति के कार्यों को सराहा तथा उदयपुर में इसे एक ऐतिहासिक एवं शैक्षणिक भ्रमण स्थल बताया।

Photo-2

Photo-1

Previous articleजनता अब राज्य में परिवर्तन चाहती है -डॉ किरोड़ी
Next articleठुमरी के साथ नृत्य का होगा अनूठा मिलन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here