रेशमा को बहुत ज़्यादा चोटें नहीं आई हैं और वह बचाव दल के सदस्यों से बात कर रही हैं
रेशमा को बहुत ज़्यादा चोटें नहीं आई हैं और वह बचाव दल के सदस्यों से बात कर रही हैं

बांग्लादेश में 17 दिन पहले गिरी आठ-मंजिला इमारत के मलबे में से एक महिला को जीवित निकाला गया है.

 

सेना ने इस बात की पुष्टि की है.

 

अग्निशमन विभाग के प्रमुख अहमद अली ने इससे पहले कहा था कि रेशमा नाम की महिला आठ-मंजिला इमारत, राना प्लाज़ा, की दूसरी मंज़िल पर पाई गई थीं.

 

उन्होंने बताया कि बचाई गई महिला को अधिक चोटें नहीं आई है और वह बचाव दल के सदस्यों से बात कर रही हैं.

 

रोने की आवाज़ें

 

इससे पहले सेना ने कहा था कि इस घटना में अब तक मरने वालों की संख्या 1,000 से ज़्यादा हो चुकी है.

 

मृतकों की संख्या और अधिक हो सकती है क्योंकि सबसे ज़्यादा क्षतिग्रस्त जगहों से मलबा हटाने के लिए भारी मशीनों से काम लिया जा रहा है.

 

लेकिन शुक्रवार को एक महिला के रोने की आवाज़ें सुनकर यह काम रोक दिया गया.

 

अहमद अली के अनुसार, ”यह महिला एक खंभे और बीम के बीच में फंसी हुई थी.”

 

उन्होंने कहा, “हो सकता है कि उनके पास पीने का पानी बचा हो या फिर उन्हें पीने का पानी उसमें से मिला हो जो हमने बिल्डिंग में डाला था.”

 

रेशमा को इमारत के मलबे से निकाल लिया गया है और उन्हें सेना के अस्पताल ले जाया गया है.

Previous articleगीतिका केस: अप्राकृतिक सेक्‍स करता था गोपाल कांडा
Next articleक्यों दीवाने हैं भारतीय फेसबुक के?
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here