pregnant woman3213-12-2013-03-54-15Wअगर आपसे पूछा जाए कि सामान्यतया एक औरत का प्रेगनेंसी पीरियड कितने महीनों का होता तो शायद यही कहेगें कि नौ महीने, लेकिन यहां तो गजब तब हो गया जब 40 पहले गर्भवती हुई महिला बच्चे को जन्म अब देने जा रही है।

यह अजीबोगीरब घटना कोलम्बिया की है जहां एक औरत ने 40 साल पहले गर्भधारण किया था लेकिन बच्चे को जन्म अब देने जा रही है। इसमें चौंकाने वाली बात यह भी है कि इस महिला की उम्र अब 82 साल की हो चुकी है।

इस केस के बारे में डॉक्टरों का कहना है कि दुनिया में ऎसे केस सैंकड़ों सालों में एक दो ही देखने को मिलते हैं। लेकिन अभी तो 40 साल से गर्भवती हुई इस महिला की डिलीवरी कराने की तैयारियां की जा रही है।

इसमें एक चौंकाने वाली बात ये भी है कि इस 82 वर्षीय महिला को भी नहीं पता था वो पिछले 40 से गर्भवती है। इसें तब पता चला जब इसके अपने पेट में दर्द होने की शिकायत लेकर यह डॉक्टर के पास गई।

लेकिन जब डॉक्टर में इस का चैकअप करके एक्सरे लिए तो चौंक गए कि भला ऎसा भी हो सकता है क्या? लेकिन जब इसकी सही तरीके से जांच की गई तो पता चला यह इस महिला के पेट में बच्चा तो है लेकिन वो गर्भाशय में नहीं बल्कि दूसरी जगह है।

पेट में गर्भाशय के बाहर पाया गया यह भ्रूण मर कर “स्टोन बेबी” बन चुका है और डॉक्टर इसें ही ऑपरेशन की करके बाहर निकालने की तैयारियां कर रहे हैं।

Previous articleहॉस्टल की छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास पर उबला जोबनेर
Next articleऐष्वर्या कॉलेज में “सिक्योरिटी ऑफ क्लाइड-कम्प्यूटिंग” पर व्याख्यान
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here