131103093235_world_beard_and_moustache_championships_624x351_afp

जर्मनी में सैंकड़ों की तादाद में प्रतियोगी विश्व दाढ़ी एवं मूंछ चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए जुटे. इस अनोखी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए क़रीब 20 देशों से लोग आए.

चेहरे के सबसे अच्छे बाल की इस विश्व प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए लोगों की अजीबो-गरीब दाढ़ी-मूंछ दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी रही.
इस प्रतियोगिता के आयोजक ने कहा कि उन्हें उम्मीद से बेहतर प्रतिक्रिया मिली है. वह कहते हैं, “दुनिया के कई देशों से हिस्सा लेने के लिए लोग यहां आए हैं. ”

131103093427_world_beard_and_moustache_championships_624x351_reuters

 

एक प्रतियोगी ब्रैंडन बिगिंस का कहना है, “मैंने एक बार अमरीका में इस तरह की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और अब मैं अपनी दाढ़ी को दुनिया से रूबरू कराना चाहता हूं. मैं यहां देखूंगा कि मेरी दाढ़ी के लिए दर्शकों की कैसी प्रतिक्रिया मिलती है.”
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 300 लोग आ चुके हैं जो उम्मीद से कहीं ज्यादा है.
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए निक थॉमस कहते हैं कि उन्हें इस प्रतियोगिता की जानकारी ऑनलाइन और फेसबुक के जरिए मिली.
वह कहते हैं, “मैंने सोचा कि मैं इस प्रतियोगिता में शामिल होकर देखूं कि क्या होता है और शायद मैं अपनी दाढ़ी और बढ़ा सकता हूं.”

131103093341_world_beard_and_moustache_championships_624x351_reuters

Previous articleहमेशा के लिए जुदा हुईं ‘लंबी जुदाई’ वाली रेशमा
Next articleक्या वनडे क्रिकेट में गेंदबाज़ ख़तरे में हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here