परिवहन विभाग चेकपोस्ट से डेढ लाख रूपये नकदी बरामद

उदयपुर, एसीबी ब्यूरो उदयपुर की टीम ने गुजरात बोर्डर पर स्थित सिरोही परिवहन विभाग की मण्डार चेकपोस्ट पर दबिश देकर अवैध रूप से वसूली १ लाख ५१ हजार २५० रूपये नकदी जब्त कर कार्यवाहक डीटीओं सहित ६ जनों को गिरफ्तार किया।

भ्रष्टाचार निरोधक व्यूरों उदयपुर को सिरोही जिला परिवहन विभाग की गुजरात बोर्डर पर स्थित मण्डार चेकपोस्ट पर अवैध वसूली करने की शिकायत मिल रही थी। इस पर उदयपुर ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के नेतृत्व में स्थानिय ब्यूरों के पुलिस उप अधीक्षक राजीव जोशी, राजसमन्द ब्यूरों के पुलिस उप अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाडा, चूरू एसीबी चोकी के राजेन्द्र गोदारा,सी आई सुन्दरलाल सोनी, छगन राजपुरोहित, हेडकास्टेबल हिम्मत सिंह, कास्टेबल जितेन्द्र सनाढ्य, संतोष, शैलेन्द्र, अख्तर, मुनीर, रामअवतार मय टीम ने शनिवार तडके सिरोही जिले के परिवहर विभाग की मण्डार चेकपोस्ट पर दबीश देकर १ लाख ५१ हजार २५० रूपये जब्त कर कार्यवाहक डीटीओं सिरोही निवासी रमेश वेष्णव, इस्पेक्टर जोधपुर निवासी कानसिंह परिहार, गार्ड सीताराम खटीक, सुमेरसिंह, प्राईवेट व्यक्ति जीवाराम मेघवाल को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज जांच शुरू की। प्रारंभिक अनुसंधान में पता चला कि गुजरात बोर्डर पर स्थित चेकपोस्ट पर परिवहन विभाग अधिकारी व कर्मचारी २-४घण्टे में एक से डेढ लाख रूपये की अवैध वसूली कर सरकारी खजाने को चूना लगा रहे थे। इसकी ब्यूरों को लगातार शिकायत मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के नेतृत्व में टीम शुक्रवार रात में उदयपुर रवाना होकर शनिवार तडके मण्डार चेकपोस्ट पर पहुच कर दबीश दी। इसको देख मोंके से नकदी व दस्तावेज लेकर भागे जीवा राम का पीछा कर मण्डार स्थित मकान पर दबिश देकर दस्तावेज व ८६ हजार रूपये की राशि बरामद की तथा डीटीओं के सिरोही स्थित मकान पर दबीश दी जहां मिले दस्तावेजों में लाखों रूपये की अवैध सम्पत्ति का पता चला है, वहीं जोधपुर ब्यूरो की टीम जोधपुर निवासी इस्पेक्टर कानसिंह के घर की तलाशी में जुटी है। उक्त कार्यवाही में चूरू चोकी प्रभारी राजेन्द्र गोदारा की विशेष भूमिका के चलते ब्यूरों को सफलता मिली।

Previous articleझील संरक्षण समिति के खिलाफ मोर्चा खोलेगी राजीव बिग्रेड सोसायटी
Next articleमुख्य चुनाव आयुक्तों की दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बेठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here