उदयपुर, जिले के सलूम्बर थाना क्षेत्र में थानाधिकारी ने जेतपुरा गांव के ८० लोगों के खिलाफ राजमार्ग जाम करने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के गींगला गांव में शराब की दुकान पर सेल्समेन का काम करने वाला लक्ष्मण पुत्र दामा मीणा निवासी जेतपुरा शनिवार से ही गायब हो गया था। जिसका शव मंगलवार को गुडेल गांव के पास जामरी नदी में तैरता हुआ मिला था। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। इधर मृतक के परिजनों ने शराब की दुकान के ठेकेदार को मुआवजा देने के लिए मौके पर बुलाने की मांग पर गींगला चौराहे पर जाम लगा दिया था। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की काफी समझाईश के बाद जाम खुला था। करीब डेढ घंटे तक जाम रहने के कारण क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा था। जाम खुलने के बाद थानाधिकारी ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर भीमा पुत्र कूंजा मीणा, धर्मा मीणा, शंकर मीणा सहित ८० लोगों के खिलाप* राजमार्ग को जाम करने का मामला दर्ज करवाया है।

 

Previous articleदुर्घटना में ट्रक चालक की मौत
Next articleतीन लैपटॉप चोरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here