उदयपुर , ८ जनवरी , जैसलमेर से कोचीन तक तिन पहिया टेम्पो में एडवेंचर यात्रा के लिए निकले २० अलग अलग देशों के १५० विदेशी शनिवार को उदयपुर पहुचे और आज रविवार को आगे की यात्रा के लिए निकले इस एडवेंचर यात्रा का मकसद “फ्रेंक वाटर ” संस्था के लिए धन इकठ्ठा करना है |

२० देशों के १५० युवा ६० तिनपहिया टेम्पो में एक जनवरी को जैसलमेर से कोचीन तक की एडवेंचर यात्रा के लिए निकले ग्रुप के सदस्य ब्रिटेन के क्रिस्टोफर ने बताया की उनका यह ट्रिप जैसलमेर के रिक्शा रन एडवेंचर ग्रुप ने आयोजित करवाया है और वे सभी “फ्रेंक वाटर ” विदेशी एन.जी.ओ. जो की भारत में स्वच्छ पानी के लिए काम करती है उसके लिए डोनेशन जुटाने के लिए ये साहसिक एडवेंचर टूर कर रहे है \

२५ साल की अलेक्स ग्रे ने बताया की आज भारत में कितने बच्चे अशुद्ध पानी पिने की वजह से बीमार और मोट के मुह में जा रहे है हम उनके लिए ये टूर कर रहे है |

इनका ये टूर १८ दिन का है और दिन में ३०० की.मी. तक की यात्रा करते है | १५० ही युवा सभी अलग अलग देशों से आये है और सभी अलग अलग पेशे से जुड़े हुए है | और इन सब को आपस में एक करने का काम किया है जैसलमेर के रिक्शा रन ग्रुप ने | सभी १८ तारीख को कोचीन पहुचेगे | शनिवार को ये सभी अलग अलग मार्गों से होते हुए उदयपुर पहुचे और रात उदयपुर में बिताने के बाद रविवार सुबह यहाँ से आगे की यात्रा के लिए निकल गए |

Previous articleसभापति व बिल्डर में हुआ घमासान
Next articleपेसिफिक के छात्र का अपहरण!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here