DSC0024-300x248उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिय़ा यूनिवर्सिटी में केंद्रीय छात्र संगठन के चुनाव के रंग में सभी संगठक कॉलेज रंगे हुए हैं। कॉलेज परिसर पोस्टरों और पर्चों से अटे पड़े हैं। तीनों बड़ी पार्टियों के प्रत्याशी अपनी-अपनी जुगत लगाने में लगे हुए हैं। अपने शक्ति प्रदर्शन के लिए रैलियां और कॉलेज में चुनावी प्रचार युद्ध स्तर पर चालू कर दी है। कल एनएसयूआई के दिनेश भोई ने अपनी प्रचार रैली निकाली थी और आज सुबह से दिनेश भोई और समर्थक कॉलेज में छात्रों से रूबरू होकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। एबीवीपी के जितेेंद्रसिंह चूंडावत ने पूरी शक्ति के साथ आट्र्स कॉलेज से साइंस और कॉमर्स कॉलेज तक प्रचार रैली निकाली। अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इधर छात्र संघर्ष समिति एक कदम आगे चलते हुए पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतरी है। छात्र संघर्ष समिति के प्रत्याशी अमित पालीवाल पिछले तीन दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे कर रहे हैं।
इस बार सीएसएस को राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति छात्र संगठन मोर्चे का समर्थन भी हासिल है। चुनाव के मद्देनजर कॉलेज प्रशासन भी अपनी तैयारी में जुटा हुआ है और चुनाव के नियमों

Previous articleये अपमान है तिरंगे का
Next articleकंपाउंडर ने की महिला से छेड़ छाड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here