उदयपुर, मंगलवार को गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर कैलाशपुरी स्थित भगवान एकलिंगनाथ जी के मंदिर में विशेष पूजन आरती के साथ शास्त्रीय संगीत एवं वाद्य यंत्रों से भगवान एकलिंगनाथ को स्वरांजली भेंट की जाएगी।

श्रीएकलिंगजी ट्रस्ट के अनुसार मंगलवार प्रात: भगवान एकलिंगनाथ की प्रात: ११.३० बजे अभिषेक आरती तत्पश्चात १२.३० बजे श्रृंगार आरती, दोपहर १बजे बडी आरती, शाम ७.२० बजे भोग आरती, शाम ७.३० बजे बडी आरती, तत्पश्चात रात ८ बजे शयन आरती की जाएगी। इसके अतिरिक्त भगवान एकलिंगनाथ के नियमित दर्शन एवं अन्य अभिषेक सुचारू रहेंगे।

गुरू पूर्णिमा के पुण्य अवसर पर श्री एकलिंगजी ट्रस्ट एवं महाराणा कुंभा संगीत कला ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में एकलिंगजी मंदिर में आयोजित स्वरांजली-२०१२ में प्रात: १०.३० बजे उदयपुर के कलाकार विजयलक्ष्मी दवे भजन प्रस्तुत करेगी। इसके पश्चात मुंबई के कलाकार सोनल शिवकुमारी अपने साथियों के साथ प्रभु एकलिंगनाथजी के समक्ष सुरसाधना करेगी। दोपहर श्रृंगार आरती पश्चात दिल्ली की कलाकार अनुप्रिया देवताले वायलिन के साथ प्रस्तुति देकर भक्तों को रिझाएगी। दोपहर को ही बडी आरती पश्चात दिल्ली के कलाकार ओजेश प्रताप सिंह ईश वंदना करेंगे। शाम को दिल्ली के कलाकार कमाल साबरी अपनी साथियों के साथ सारंगी एवं तबला पर भजन प्रस्तुत करेंगे। शाम श्रृंगार आरती पश्चात इंदौर के कलाकार कल्पना जोकरकर शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत करेगी।

Previous articleविश्व शतरंज महासंघ द्वारा फीडे रेटिंग लिस्ट जारी
Next articleतेज गर्मी के चलते स्कूलों में 8 जुलाई तक छुट्टी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here