2013-05-10-115उदयपुर: अखिल भारतीय दवा विक्रेता संघ के आहवान पर सम्पूर्ण भारत देश में दवा व्यवसाय 24 घण्टे बंद रखने की अपील के अन्तर्गत उदयपुर डिस्टिक केमिस्टि ऑगनाईजेशन द्वारा भी उदयपुर जिले में स्थित समस्त खुदरा एवं थोक विक्रेताओं ने अपनी दुकानों को बंद रखा व् रैली निकल कर कलेक्ट्री पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया ।

 

2013-05-10-070दावा विक्रेता के बंद के दौरान समस्त व्यापारी हॉस्पीटल रोड पर एकत्रित हुए, वहां से सभी अपने हाथों में तकतिया व बेनर लेकर संगठन के अध्यक्ष लाजपत राय बजाज सचिव दिलिप सामर के नेतृत्व में जुलुस के रूप में चेटक सर्कल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, देहली गेट होते हुए जिलाधीश कार्यालय पहुचें। वहां संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने कलेक्टर को क्रेन्द्र रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्रीकान्त जैना के नाम ज्ञापन सौपा। इस दौरान सभी दवा व्यवसाइयों ने एक जुटता का परिचय देते हुए देहली गेट चौराहा पर मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया।

उदयपुर डिस्टिक केमिस्टि ऑगनाईजेशन के मिडिया प्रभारी देवी लाल सालवी ने जानकारी देते हुए बताया की ज्ञापन में दवा विक्रेताओं की प्रमुख चार मांगों हे जिसमे अन्याय पूर्ण दवा कानून संशोधन 2008 में सुधार किया जाये। फॉमासिस्ट समस्या का उचित निराकरण। दवा विक्रय के श्रेत्र में एफ.डी. आई. स्वीकार नहीं। नई दवा नीति में दवा विक्रेताओं का मुनाफा यथावत् रखा जाये।

2013-05-10-101को उलेखित करते हुए ज्ञापन सौपा। इस दौरान प्रमुख रूप से अशोक अग्रवाल, भंवरलाल चौधरी, रमेश जैन ;संयुक्त सचिवद्ध, सुरेश दलावत, मांगीलाल जैन, राजेन्द्र राव, दिनेश दवे, मनोज शाह, ओम प्रकाश बजाज, नरेश चौधरी, पुषोत्तम मेनारिया, नरेन्द्र दलावत, शान्तिलाल मेहता, महावीर गन्ना, सुशील चित्तौडा, मुकेश जैन, शरद जैन, बंसती लाल धाकड़, मुकेश चित्तौडा, ऋषभ धवारा, मनीष सामर सहित समस्त व्यापारी गण रेली में उपस्थित हुए। साथ ही उदयपुर जिले के अन्य श्रेत्रों से सुशील मिण्डा ;उपाध्यक्षद्ध सलुम्बर, सुन्दर दवारा डबोक, भवानी सालवी उथरदा, बुद्विप्रकाश परासर खेरोदा, सहीत पूरे जिले के 600 से 700 व्यवसायी इस रेली में उपस्थ्ति थे एवं उदयपुर ग्रामीण श्रेत्रों से जो व्यापारी गण यहां उपस्थित नही हो सके उन्होनें अपनी दुकानों को वहां बंद रख कर बंद को पूर्ण समर्थन दिया।

इस दौरान उदयपुर डिविजन केमिस्टि ऐसोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता ने बताया की उदयपुर संभाग के समस्त दवा विक्रेताओं ने अपना व्यवसाय पूर्णतः बंद रखा।

रेली के समापन के पश्चात् संगठन के सचिव दिलिप सामर नें आज के बंद को लेकर आम जनता को जो असुविधा हुई हैं। उसके लिए खेद प्रकट किया है।

Previous articleक्यों दीवाने हैं भारतीय फेसबुक के?
Next articleACB का डंडा अब रसूखदारों के अवैध निर्माणों पर
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here